सिद्धू की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, अब अपनी ही सरकार के 3 मंत्रियो ने माँगा इस्तीफ़ा

कैप्टेन सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं है. भाजपा के बाद अब सिद्धू के ही मंत्रिमंडल के साथियों ने उनसे इस्तीफे की मांग की. यह सारा विवाद करतारपुर गलियारे के शिलान्यास कार्यक्रम में शरीक होने के लिए सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा से पैदा हुआ है.

 

Also Read: कानपुर IIT ने तैयार की हैरी पॉटर वाली ‘शॉल’, अब दुश्मन की आंख के सामने सेना कर सकेगी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’

 

यह विवाद तब और गहरा गया जब सिद्धू ने ट्वीट किया, “तथ्यों को तोड़-मरोड कर पेश करने से पहले आप तथ्यों को सही कर लें. राहुल गांधी जी ने मुझसे पाकिस्तान जाने को कभी नहीं कहा. पूरी दुनिया जानती है कि मैं (पाकिस्तानी) प्रधानमंत्री इमरान खान के निजी न्यौते पर पाकिस्तान गया”.

 

Also Read: शर्मनाक! धार्मिक आयोजन में मुख्यमंत्री के पीए ‘पोर्न’ देखते पकड़े गए, Video वायरल

 

वहीं एक दिन पहले हैदराबाद में सिद्धू से जब संवाददाताओं ने मुख्यमंत्री की मंजूरी के बगैर पाकिस्तान जाने के बारे में पूछा था, तब उन्होंने कहा, उन्होंने वहां कहा था,‘राहुल गांधी मेरे ‘कप्तान’ हैं. उन्होंने ही मुझे पाकिस्तान भेजा. राहुल गांधी कैप्टन (अमरिंदर सिंह) के भी कैप्टन हैं.’ इस पर पंजाब के मंत्रियों ने कहा है कि यदि सिद्धू अमरिंदर सिंह को अपना कैप्टन नहीं समझते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री की टीम छोड़ देनी चाहिए.

 

Also Read: जब राहुल गाँधी दे रहे थे भाषण तो वहीं मंच बैठे उनके नेता सुनने के बजाय कहीं और ध्यान लगाये रहे

 

सिद्धू पर साधा मंत्रियों ने निशाना
हैदराबाद में दिए गए बयान को लेकर सिद्धू पर ग्रामीण एवं विकास मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री सुखविंदर सिंह सरकारिया और खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने प्रहार किया है. इसके आलावा मंत्री साधू सिंह धर्मसोत और ओ पी सोनी ने सिद्धू के बयान पर नाराजगी जाहिर की. बता दें पंजाब के 17 मंत्रियों में से दर्जन भर से अधिक मंत्री कैप्टन के ख़ास माने जाते हैं. ज्यादातर मंत्री बात करने से फिलहाल गुरेज कर रहे हैं.

 

Also Read: अबसे आम जनता तय करेगी कि किस सरकारी कर्मचारी को मिलेगा प्रमोशन

 

सोढ़ी ने कहा कि इस मुद्दे पर अन्य मंत्री भी अमरिंदर सिंह के साथ हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने जिन मंत्रियों से बातचीत की, वे अरुणा चौधरी एवं साधु सिंह धरमसोत हैं. हम सभी कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं.’ सूत्रों ने कहा है कि सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह मुद्दा उठने की संभावना है.

 

Also Read: हनुमान मंदिरों पर दलित करें कब्जा, हथिया लें दानपात्र की राशि: चंद्रशेखर

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )