उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत देशभर में वोट चोरी का मुद्दा सियासी गलियारों में गर्माया हुआ है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही एक-दूसरे पर धांधली के आरोप मढ़ रहे हैं। इसी बीच यूपी सरकार में मंत्री असीम अरुण (Asim Arun) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गंभीर आरोप लगाया है।
असीम अरुण का वीडियो बयान
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी कर कहा कि कन्नौज की वोटर लिस्ट में धांधली की गई है। उन्होंने दावा किया कि सपा नेता नवाब सिंह यादव का नाम वोटर लिस्ट में दो जगह दर्ज है। इतना ही नहीं, उनके भाइयों के भी अलग-अलग बूथ पर नाम दर्ज होने का आरोप लगाया।
आरोपों के सबूत गिनाए
असीम अरुण ने कहा कि 2024 की वोटर लिस्ट में नवाब सिंह यादव का नाम बूथ संख्या 233, अरंगापुर और बूथ संख्या 299, ग्वाल मैदान दोनों जगह दर्ज है। उनके छोटे भाई वीरपाल और तीसरे भाई कल्याण सिंह के भी नाम दो-दो जगह वोटर लिस्ट में मिले। मंत्री ने कहा कि वह इस मामले में चुनाव आयोग को पूरा सहयोग देंगे।
अखिलेश यादव का पलटवार
इस वीडियो को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक्स पर शेयर किया और सरकार पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने लिखा कि देखना होगा कि अपनी ही सरकार के कार्यकाल में धांधली का आरोप लगाने वाले मंत्री को दिल्ली वाले हटाते हैं या लखनऊ वाले। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि अब ये हटे नहीं तो घट तो जाएंगे ही।
दो इंजनों की खींचतान का जिक्र
अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य सरकार के बीच खींचतान की ओर इशारा करते हुए कहा कि दिल्ली वालों को लग रहा है कि आयोग पर उंगली उठ रही है और लखनऊ वालों को लग रहा है कि प्रशासन पर आरोप लग रहे हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कभी-कभी ज़्यादा होशियारी भारी भी पड़ जाती है।