UGC NET Exam Postponed: यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव, जल्द होगी नई तिथि घोषित

यूजीसी नेट (UGC NET) , जिसे राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) भी कहा जाता है, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मास्टर डिग्री/पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए पात्रता, और पीएचडी में दाखिले की योग्यता मिलती है। वर्तमान में, यूजीसी नेट परीक्षा 85 विभिन्न विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT) मोड के रूप में आयोजित की जाती है। बता दे कि जनवरी 2025 में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा की एक तारीख में बदलाव किया गया है।

15 जनवरी को होने वाली परीक्षा टली
एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित करने के बारे में एक अधिसूचना जारी की है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में ताजा जानकारी प्रदान की है। इसके अनुसार, 15 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा अब एक नई तारीख पर आयोजित की जाएगी।

Also Read – Amazon Great Republic Day Sale: 20,000 रुपये तक के 5G स्मार्टफोन्स पर मिल रहे शानदार डिस्काउंट्स!

जल्द घोषित होगी नई तिथि

15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा अब किसी अन्य तारीख को आयोजित की जाएगी। हालांकि, एनटीए ने इस नई तारीख के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। उन्होंने केवल इतना बताया है कि यूजीसी नेट परीक्षा की नई तारीख भविष्य में घोषित की जाएगी, और इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही, नई परीक्षा तिथि के लिए एक नया एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)