नए साल में मोबाइल कॉलिंग को लेकर बदलने वाले हैं ये नियम, आप भी जानिए

टेक्नोलॉजी: यदि आप 1 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल फोन करना चाहते हैं, तो ग्राहकों को जनवरी के मोबाइल नंबर से पहले शून्य (0) लगाने की आवश्यकता होगी. मंत्रालय ने घोषणा कर दी है कि नई व्यवस्था 1 जनवरी से अमल में आने वाली है. साथ में मंत्रालय ने यह भी कहा है कि लैंडलाइन से लैंडलाइन, मोबाइल से लैंडलाइन और मोबाइल से मोबाइल पर कॉल करने के लिए डायलिंग प्लान में कोई बदलाव नहीं होगा.


हुआ ये बदलाव

नए नियम के लागू हो जाने के बाद लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए नंबर से पहले जीरो डायल करना होगा. विभाग ने बताया कि यह सुविधा अभी अपने क्षेत्र से बाहर के कॉल करने के लिए उपलब्ध है, लेकिन 1 जनवरी 2021 के बाद से आपको अपने पड़ोस में लैंडलाइन से मोबाइल पर फोन करने के लिए नंबर डायल करने से पहले जीरो लगाना होगा.


उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि किसी का मोबाइल नंबर 1234567890 है और एक जनवरी से अगर लैंडलाइन फोन से इस नंबर पर कॉल करेंगे तो सबसे पहले शून्य लगाएंगे. यानी लैंडलाइन से डायल नंबर 01234567890 होगा.


इसलिए लिया गया ये फैसला

ट्राई ने पहले इस नियम के 29 मई 2020 से लागू करने की शिफारिश की थी. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया था. इसके बाद अब जाकर इसे 1 जनवरी से लागू किया जाएगा. इसके लिए सर्कुलर 20 नवंबर को ही जारी कर दिया गया है। बता दें कि अगर नंबर्स के आगे के जीरो लगेगा तो इससे मोबाइल कंपनियों को 254.4 करोड़ अतिरिक्त नंबर्स बनाने में मदद मिलेगी. ये भविष्य के लिए और नंबर्स सृजित करने के लिए काफी हेल्पफुल होगा. 


Also Read: एक्टर शाहीर शेख ने गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से की कोर्ट मैरिज, तस्वीरें वायरल 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )