टेरर फंडिंग: दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया मुजफ्फरनगर का जावेद अली, लश्कर-ए-तैयबा के लिए करता था काम

सोमवार को एनआईए (NIA) ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़े मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के जावेद अली को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से गिरफ्तार किया है. उस पर दुबई (Dubai) से हवाला के जरिये भारत में आने वाले पैसे को लश्कर के नए एजेंटों को बांटने का आरोप है. हवाला कारोबार में एनआईए द्वारा यह छठी गिरफ्तारी है. जावेद की गिरफ्तारी 2017 में आतंकी फंडिंग के एक मामले में की गई है. इससे पहले शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल, बदीर बख्त, तौसीफ अहमद मलिक सहित मुजफ्फरनगर के सर्राफा कारोबारी दिनेश गर्ग उर्फ अंकित गर्ग एवं आदीश कुमार जैन की पहले ही गिरफ्तारी कर चुकी है. इस मामले में 5 अन्य आरोपी अमजद, हबीबुर्रहमान, गुलनवाज, जावेद और मोहम्मद इमरान फरार थे.


Also Read: Video: प्रेमजाल में फंसाकर जमीर खान ने सुनीता को किया गर्भवती, जब शादी के लिए घर पहुंची तो भाई अनवर ने सिर पर पत्थर मारकर जिंदा जलाया


एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार जावेद अली पुत्र इमरान मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के खामपुर गांव का रहने वाला है. वह पिछले कई साल से सऊदी अरब में रहकर कारपेंटर का काम करता था. रविवार देर रात वह सऊदी अरब से स्वदेश लौटा था, नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उसे एनआईए की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. 2 साल पहले लश्कर के एक सरगना शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान को एनआईए ने गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद खुलासा हुआ था कि जावेद सऊदी अरब से हवाला के जरिए मुजफ्फरनगर हवाला चैनल के माध्यम से टेरर फंडिंग कर रहा है.


Also Read: मेरठ: झाड़-फूंक के बहाने महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म, आजम खान गिरफ्तार


एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि लश्कर के मुख्यालय पाकिस्तान से दुबई पैसा पहुंचता था. दुबई में बैठा हैंडलर हवाला कारोबार के जरिये यह पैसा भारत में भेजता था. इस पैसे को जावेद और उसके साथी लश्कर के नए एजेंट बनाने के लिए प्रयोग करते थे. वह इस पैसे के बदले लश्कर के लिए भारत के विभिन्न ठिकानों की रैकी कराते थे. एनआईए का दावा है कि जावेद सीधे तौर पर आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़ा हुआ था. अब उससे वेस्ट यूपी कनेक्शन पर भी पूछताछ चल रही है.


एसपी सिटी सतपाल आंतिल का कहना है कि एनआईए द्वारा जावेद अली को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिली है. स्थानीय स्तर पर उसके खिलाफ किसी तरह के मुकदमे की जानकारी नहीं है. उसके साथ ही परिवार की भी जांच की जा रही है.


Also Read: कुशीनगर: लाठी मारने पर घायल हुआ बछड़ा, पुलिस ने असगर अली को लिया हिरासत में


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )