दिलबर गर्ल नोरा ने रेड हॉट ड्रेस में बिखेरे अपने हुस्न का जलवे, फैन्स हुए मदहोश

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की दिलबर गर्ल नोरा फतेही इन दिनों खूब चर्चित हैं, सोशल मीडिया पर अपनी दिलकश अदाओं की दमदार पोस्ट से नोरा हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं. नोरा अपने फैंस को रिझाने के लिए अक्सर हॉट, सेक्सी पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं. नोरा की लगभग हर पोस्ट को उनके फैंस दिलों जां से प्यार और सपोर्ट करते हैं इसकी वजह से उनकी जबर्दश्त फैन फोल्लोविंग विदेशो में भी है. फिछले दिनों नोरा फतेही की कुछ रेड ड्रेस में तस्वीरों वायरल हुईं जो अभी थमने का नाम नहीं ले रही हैं.

 

कभी कभी ऐसा लगता है नोरा फतेही को लाल रंग बहुत पसंद हैं क्युकी अक्सर देखा गया है, नोरा फतेही ज्यादातर रेड कलर की ड्रेस में अपनी फोटोज शेयर करती नजर आती हैं. शेयर की हुई फोटोज में नोरा फतेही कहीं अफगानी सूट तो कहीं मिनी स्कर्ट, टॉप प्लाजो हैं तो किसी में लोअर जाकेट में नजर आ रही हैं. इसके अलावा इनकी कुछ तस्वीरों में नोरा रेड गाउन और लॉन्ग स्कर्ट भी पहने नज़र आ रहीं हैं और इन सब तस्वीरों में खाश बात ये है कि इन सभी फोटोज में वह रेड कलर ही पहने हुए हैं. नोरा फतेही इन रेड कलर की तस्वीरों में इतना जच रही हैं कि देखने वाले मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.

 

देखिये नोरा फतेही की रेड हॉट ड्रेस पोस्ट…

 

https://www.instagram.com/p/BrMqf8ElvLg/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/BdUPlThhwre/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/BddBYrlBTiE/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/BnL5h2kBf8m/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/BqJxt1gFsay/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/Bpuf48glRJg/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/Br5E74Yl_FT/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/Bl4pfSch_XO/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/Bkxqb84BvmL/?utm_source=ig_embed

 

 

बता दें कि नोरा फतेही इन दिनों अली अब्बास जफर की फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त चल रहीं हैं. इस फिल्म में नोरा फतेही के साथ-साथ सलमान खान, कैटरीन कैफ, तब्बू, दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे. नोरा फतेही इस फिल्म में पताका की भूमिका में हैं. साल 2019 में ये फिल्म ईद के मुबारक़ मौके पर रिलीज की जाएगी.

 

Also Read: Video: सोशल मीडिया पर पूनम पांडे की बेहद सेक्सी वीडियो वायरल

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )