NRC विवाद: ओम प्रकाश माथुर बोले- 2019 जीतकर पूरे देश में करेंगे लागू, देश को धर्मशाला नहीं बनने देंगे

एनआरसी पर अपने विचार रखते हुए माथुर ने कहा, ‘हम 2019 में जीतेंगे, एनआरसी अभी सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत केवल असम में लागू हुआ है लेकिन इसे हम पूरे देश में लागू करेंगे. “हम देश को धर्मशाला में बदलने नहीं देंगे. घुसपैठियों को कानूनी रूप से हटा दिया जाएगा. किसी भी भारतीय नागरिक को देश से नहीं जाना पड़ेगा.”

 

राजस्थान में मीडिया को संबोधित करते हुए माथुर ने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष अपने परिवार के प्रति सच्चे नहीं हैं. एनआरसी को तत्कालीन प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी ने शुरू किया था लेकिन पार्टी के अंदर पिछले 10 सालों में इसे लागू करने की हिम्मत नहीं हुई. घुसपैठियों की समस्या का सामना पूरे देश में किया जा रहा है। ऐसा कोई बड़ा देश नहीं है जहां बांग्लादेशी प्रवासी नहीं रहते हैं. एनआरसी को हम पूरे देश में लागू करेंगे.”

 

 

Also Read: NRC विवाद: गिरिराज सिंह बोले- असम के बाद अब बंगाल की बारी

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )