सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने अमित शाह से की मुलाकात, लोकसभा चुनाव की तैयारियों सहित कई मुद्दों पर की चर्चा

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

ओम प्रकाश राजभर ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

ओपी राजभर ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए कहा कि अमित शाह से नव वर्ष पर आत्मीय मुलाकात हुई तथा उत्तर प्रदेश और बिहार की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने, बंजारा जाति से जुड़ी सामाजिक समस्याओं, गोंड व ख़रवार जाति के जाति प्रमाण पत्र सहित वंचित व शोषित वर्गों के हितों से जुड़े अहम विषयों पर ‘सकारात्मक’ चर्चा हुई।

उल्लेखनीय है कि राजभर जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक सर्वे कराया है जिसकी रिपोर्ट सरकार के पास है। राजभर ने शाह से मांग की कि वे जल्द से राज्य सरकार से इस रिपोर्ट को मंगवाए ताकि आगे की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।

पिछले दिनों जेपी नड्डा से मिले थे राजभर

शाह से मुलाकात से पहले राजभर ने पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से और उससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2022 में हुए विधान सभा चुनाव के बाद अखिलेश यादव का साथ छोड़कर फिर से एनडीए गठबंधन में शामिल होने वाले ओम प्रकाश राजभर लगातार योगी आदित्यनाथ सरकार में फिर से मंत्री बनने को लेकर लॉबिंग कर रहे हैं।

Also Read: बरेली: आजम खान के PA व सपा नेता के खिलाफ FIR, महिला ने बताया- मुझे जबरन पकड़ा, तमंचा तानकर बोला- योगी बाबा की सत्ता हमेशा नहीं रहेगी

इसके साथ ही राजभर लोक सभा चुनाव में भी भाजपा से ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल करना चाहते हैं। अगर राजभर को योगी सरकार में मंत्री नहीं बनाया जाता है तो वे स्वयं लोक सभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं और इस बार राजभर गठबंधन में भाजपा से अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल की तुलना में ज्यादा सीटें भी मांग रहे हैं। ओम प्रकाश राजभर ने अपने इन्ही मुद्दों को लेकर कुछ दिन पहले 29 दिसंबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )