पद्मश्री साहित्यकार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मांग, कहा- लखनपुरी कर दें लखनऊ का नाम

देश की जानी-मानी लेखिका और पद्मश्री से सम्मानित साहित्यकार विद्या बिंदु सिंह (Vidya Bindu Singh) ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) का नाम बदलने का अनुरोध किया है। निराला नगर स्थित एक होटल में लखनऊ इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन की ओर से आयोजित ‘नमस्ते लखनऊ विद राजनाथ सिंह’ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रबुद्धजनों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान विद्या बिंदु सिंह ने उनके समक्ष यह बात कही।

विद्या बिन्दु सिंह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लखनऊ का नाम बदलने का अनुरोध कर दिया। उनके इस अनुरोध पर राजनाथ सिंह चकित से हो गए। विद्या बिंदु सिंह ने उनके समक्ष प्रस्ताव रखा है कि अब लखनऊ का नाम लखनपुरी कर दें। साहित्यकार विद्या बिंदु सिंह लोक विरासत को विषय के रूप में पढ़ाए जाने का भी अनुरोध किया।

Also Read: ‘हमने बाबरी को खोया है, ज्ञानवापी को हरगिज नहीं खोएंगे’, ओवैसी ने खेला मुस्लिम कार्ड, वाराणसी कोर्ट के फैसले को बताया गलत

कार्यक्रम में कई विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के कुलपति और प्राचार्य भी आए थे। एक वक्ता ने रक्षामंत्री से कहा कि आउटर रिंग रोड बनने में ज्यादा समय लग रहा है। इस पर रक्षा मंत्री ने इस तथ्य को स्वीकार करते हुए कहा कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिस स्तर पर जितने सख्ती से कहा जा सकता है वह कह चुके हैं। यहां तक कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी आग्रह किया।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे यह बताया गया कि परियोजना में जुड़े दो बड़े ठेकेदारों ने हाथ वापस खींच लिया जिससे दिक्कत आई। उन्होंने कहा कि जब यह आउटर रिंग रोड तैयार हो जाएगी तो बाहर से राजधानी में आने वाले को जिस भी मोहल्ले में जाना हो, बीच शहर से नहीं गुजरना होगा। आउटर रिंग रोड की मदद से सीधे पहुंच सकेगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )