बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में शुक्रवार को सियासी हलचल गरमा गई। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) द्वारा निकाली जा रही ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा के अंतिम दिन कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की कोशिश की, जिसके दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) समेत कई बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया है।
सीएम को सौंपना था ज्ञापन, पुलिस ने रोका रास्ता
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को ज्ञापन सौंपना चाहते थे। लेकिन जैसे ही वे सीएम आवास की ओर बढ़े, पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई और कई जगहों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
NSUI की अगुवाई में निकली थी पदयात्रा
‘पलायन रोको, नौकरी दो’ नामक यह पदयात्रा 16 मार्च को पश्चिमी चंपारण के ऐतिहासिक गांधी आश्रम, भितिहरवा से शुरू की गई थी। इस यात्रा की अगुवाई कर रहे थे NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार। यह यात्रा राज्य में रोजगार, शिक्षा, आरक्षण और पलायन जैसे मुद्दों को लेकर चलाई जा रही थी, जो अब पटना पहुंच कर समाप्त हुई।
सचिन पायलट ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
यात्रा के समापन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव सचिन पायलट भी पटना पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बिहार की नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला। पायलट ने पेपर लीक के मुद्दे को लेकर भी सरकार को घेरा और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष और NSUI नेता भी हिरासत में
जानकारी के मुताबिक, कन्हैया कुमार के अलावा युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब और प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। सभी नेताओं को पटना के कोतवाली थाने ले जाया गया है।
‘हमने सबसे पहले उठाया बेरोजगारी का मुद्दा’ – कन्हैया कुमार
हिरासत में लिए जाने से पहले कन्हैया कुमार ने कहा, “बेरोजगारी हटाओ यात्रा, संविधान बचाओ यात्रा और आरक्षण बढ़ाओ यात्रा जैसे अभियानों की शुरुआत हमने की थी। देश के असल मुद्दों को कांग्रेस ही सबसे पहले उठाती आई है। मेरी लड़ाई बेरोजगारी से है और अगर अब दूसरे दल भी सड़कों पर उतर रहे हैं, तो यह अच्छी बात है।”
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )