पीएम मोदी गुरुवार को अपने गुजरात दौरे पर सूरत पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने वलसाड में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के सामूहिक गृहप्रवेश के आयोजन में हिस्सा लिया। वलसाड में प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित भी किया।
यहां बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा ‘गुजरात के लोगों ने मेरी परवरिश की है। आपने मुझे बड़ा बनाया है, मैं सपने समयबद्ध तरीके से पूरे करने की कोशिश कर रहा हूं’।
उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों ने मेरी परवरिश की है। आपने मुझे बड़ा बनाया है, मैं सपने समयबद्ध तरीके से पूरे करने की कोशिश कर रहा हूं। पहले नेताओं के घर बनने की खबर आती थी। अब खबरें आती हैं गरीबों के घर बन रहे हैं।
पीएम ने कहा ‘दिल्ली से निकला एक रुपया गरीब के घर पहुंच रहा है। अब बेइमानी बंद हो गई है। हमने सरकारी ठेकेदारों पर नहीं, परिवार पर भरोसा किया है। इस सरकार में हिम्मत है और मैं पूरे विश्वास के साथ किसी से भी पूछ सकता हूं कि आपको किसी को रिश्वत तो नहीं देनी पड़ी।’
आगे बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘गरीब के घर बिजली पहुंचना बहुत मुश्किल होता था। आज उजाला योजना के तहत हर घर में बिजली पहुंचाई जा रही है। एक-डेढ़ साल में देश में कोई भी घर ऐसा नहीं होगा, जहां बिजली न हो। ये हफ्ता हमारे लिए काफी पीड़ा भरा रहा। अटल जी नहीं रहे, हम अटल जी के सपने को पूरा करेंगे।’
उन्होंने कहा ‘पहले भी सरकारें रहीं, आदिवासी मुख्यमंत्री भी रहे। मैंने कई दिन आदिवासी इलाकों में गुजारे हैं। जब मैं मुख्यमंत्री बना तो देखा आदिवासी इलाकों में पानी की टंकी तो है, पर पानी नहीं है। इन गांवों में पानी देने का सौभाग्य भी मुझे मिला। देश में एक समय था जब देश में बैंक तो थे लेकिन देश का गरीब बैंकों में प्रवेश नहीं कर पाता था और एक आज का समय है, हमनें बैंकों को ही गरीब के घर के सामने लाके खड़ा कर दिया है।’
LIVE : PM Modi at a public meeting in Valsad, Gujarat. https://t.co/cHLJTO7Mrx
— BJP (@BJP4India) August 23, 2018