Home Politics PM मोदी ने किया ऐलान- भारत रत्न से सम्मानित किए जाएंगे लालकृष्ण...

PM मोदी ने किया ऐलान- भारत रत्न से सम्मानित किए जाएंगे लालकृष्ण आडवाणी

Lal Krishna Advani

केंद्र की मोदी सरकार ने भाजपा के सीनियर लीडर और राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरे लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न (Bharat Ratna to Lal Krishna Advani) देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कही ये बात

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि मैंने उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई भी दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उप प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्र की सेवा करने तक का है। उन्होंने स्वयं को हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी प्रतिष्ठित किया। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में लालकृष्ण आडवाणी जी की दशकों लंबी सेवा को पारदर्शिता और अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता द्वारा चिह्नित किया गया है, जिसने राजनीतिक नैतिकता में एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया है। उन्होंने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में अद्वितीय प्रयास किए हैं। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। मैं इसे हमेशा अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनसे सीखने के अनगिनत अवसर मिले।

Also Read: Video: अखिलेश यादव बोले- ब्रेकिंग न्यूज दे रहा हूं, PM मोदी को छोड़कर सबका टिकट काटने जा रही BJP

बता दें कि पूर्व उप प्रधानमंत्री लालृकष्ण आडवाणी राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक थे। आंदोलन को गति देने का क्रेडिट लालकृष्ण आडवाणी को जाता है। ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार का यह फैसला उन्हें आंदोलन के तोहफे के तौर पर देखा जा रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange