मेरठ: इंस्पेक्टर, 2 दारोगा समेत 25 पुलिसवालों के खिलाफ लूटपाट-मारपीट की तहरीर, ADG बोले- पुलिसकर्मियों की ज्यादती बर्दाश्त नहीं

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के ब्रजघाट में दबिश के दौरान पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। इस मामले में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी, 2 दारोगा और तीन सिपाही समेत 25 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ एडीजी कार्यालय में तहरीर दी गई है। वहीं, एडीजी ने मुजफ्फरनगर जिले से जांच कराने का आदेश दे दिया है।


चार गाड़ियों में आए थे 30 से ज्यादा पुलिसवाले

सूत्रों का कहना है कि जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर इन पुलिसकर्मियों पर मारपीट-लूटपाट का मुकदमा दर्ज होगा। जानकारी के मुताबिक, चोरी के मामले में जेल गए सीमेंट कारोबारी सुशील चौधरी के रिश्तेदार मुजफ्फरनगर में रतनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम कैलाशनगर निवासी परमिंद्र सिंह ढाका की तरफ से यह तहरीर एडीजी के नाम दी गई है।


Also Read: हापुड़: शौहर को छुड़ाने चौकी पहुंची बीवी, सिपाही बोला- मेरे साथ एक रात गुजार लो, पति को छोड़ दूंगा


परमिंद्र के मुताबिक, उनके बहनोई सुशील ने ब्रजघाट में एक पुराने आश्रम का बैनामा दो अप्रैल 2019 को ओमप्रकाश निवासी बदायूं से पत्नी कृष्णा देवी के नाम पर किया था। आरोप है कि ब्रह्मस्वरूप नामक व्यक्ति ने एक अन्य वसीयत दिखाकर पुलिस से साठगांठ कर सुशील के नाम चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। 10 मई को पुलिस ने सुशील को चोरी के आरोप में बंद कर दिया।


Also Read: लखनऊ: रोते-बिलखते परिजनों के चेहरे पर पुलिस ने लौटाई मुस्कान


परमिंद्र ने बताया कि रात में एक बजे 30 से ज्यादा पुलिसवाले चार गाड़ियों में आए। खरीदे गए आश्रम के ताले तोड़कर अंदर घुस गए। परिवारों को मारापीटा और सामान लूटकर ले गए। आधा घंटे बाद पुलिस दोबारा आई और पूरे परिवार के 14 सदस्यों को उठाकर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली ले गई।


मुजफ्फरनगर जिला से कराई जा रही जांच

आरोप है कि पुलिस ने इस दौरान 10 मोबाइल, 11 तोले सोने के जेवरात और डेढ़ लाख रुपये नगद लूट लिए। तहरीर में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी आरके राठी, सब इंस्पेक्टर शिवनंद तिवारी, ब्रजघाट चौकी इंचार्ज राजीव कुमार, कांस्टेबल संदीप, राजकुमार शर्मा, बिजेंद्र सहित 25 पुलिसवालों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।


Also Read: चलती ट्रेन में पुलिस ने करवाई ‘शकीरा’ की डिलीवरी, लोगों ने जमकर की सराहना


मेरठ जोन एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि कोई भी पुलिसकर्मी हो, उसकी ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोगों ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी मुजफ्फरनगर जिले से जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )