यूपी में कितने दागी पुलिसकर्मी होंगे जबरन रिटायर, DGP ने मांगी डिटेल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी ओपी सिंह (DGP op singh) ने ये आदेश दिए थे कि प्रदेश में जितने भी लापरवाह और नाकारा अफसर, कर्मचारी हैं, सबको जबरन रिटायर कर दिया जाएगा. इसी सिलसिले में आज डीजीपी ओपी सिंह इसकी समीक्षा करेंगे, उन्होंने छटनी किये गये पुलिसकर्मियों की डीटेल भी मांगी है.


आज डीजीपी करेंगे समीक्षा

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये आदेश दिए थे कि जो भी पुलिस कर्मचारी या अफसर, जिसकी उम्र 50 वर्ष से ज्यादा हो, और अगर वो अपनी ड्यूटी अच्छे से नहीं निभा रहा हो तो उसे जबरन रिटायर किया जाएगा.


Also Read : Video: मिर्जापुर पुलिस ने किया चालान तो फफक-फफक कर रोए BJP नेता, एसपी के सामने जोड़ने लगे हाथ


इसी क्रम में मुख्यालय ने पहले 30 जून और फिर साथ जुलाई तक सभी जिलों में कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. सभी जिलों ने रविवार तक ही अपनी रिपोर्ट्स डीजीपी मुख्यालय पहुंचा दी हैं. जिसके बाद आज डीजीपी (DGP op singh) सभी रिपोर्ट्स की समीक्षा करेंगे.


Also Read: पुलिसकर्मियों के बर्ताव पर सख्त हुए सीएम योगी, बोले- धर्म के आधार पर किया भेदभाव तो उतरवा दी जाएगी वर्दी


बरेली में 25 पुलिसकर्मी पा चुकें हैं नोटिस

बता दें कि इससे पहले रविवार को ही बरेली रेंज में 25 पुलिसकर्मियों को रिटायरमेंट का नोटिस दे दिया गया था. इन सभी की छटनी के लिए DIG राजेश पाण्डेय ने एक टीम गठित की थी. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ये फैसला लिया गया.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )