उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी के थाना बरनाहल की चौकी नवाटेढ़ा पर तैनात दारोगा ने तनाव में आकर खुद को गोली मारने की कोशिश की. थाने में मौजूद दूसरे सिपाहियों ने दारोगा की सर्विस रिवाल्वर छीन ली. जानकरी होने पर अधिकारियों ने दारोगा को इलाज कराने के लिए अवकाश पर भेज दिया है. बता दें कि गुरुवार यानी कि आज सुबह 10 बजे थाना बरनाहल में थानाध्यक्ष संजेश कुमार सिंह ने नवाटेढ़ा पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा विजय सिंह को बुलाया. थानाध्यक्ष संजेश कुमार सिंह ने कोर्ट से भेजे गए एक कागज की समय अवधि खत्म हो जाने के बाद भी उसे समय से ऑफिस में जमा न करने पर दरोगा विजय सिंह से नाराजगी जाहिर की. इसके बाद दरोगा विजय सिंह और थानाध्यक्ष संजेश कुमार सिंह में कहासुनी होने लगी. कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गयी कि तैस में आकर दारोगा विजय सिंह ने थानाध्यक्ष संजेश कुमार सिंह के सामने ही अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकालकर अपनी कनपटी पर सटाकर खुद को गोली मारने की कोशिश की. मौके पर मौजूद हेड मुहर्रिर बी.एल. शर्मा सहित अन्य सिपाहियों ने दरोगा से रिवाल्वर छीन ली.
Also Read: गाज़ीपुर सिपाही मौत मामले में आया नया मोड़, अब पुलिस पर लगे ये संगीन आरोप
दारोगा की सरकारी रिवॉल्वर हुई जमा
पुलिस थाने के अंदर हड़कंप होता देख सड़क से गुजर रहे लोग थाने के बाहर इकठ्ठा हो गए. पुलिसकर्मियों ने लोगों की भीड़ को गेट से हटाया. हेड मुहर्रिर बी.एल. शर्मा ने दारोगा की सरकारी रिवॉल्वर ऑफिस में जमा करा दी. थानाध्यक्ष संजेश कुमार सिंह ने कहासुनी की बात को नकारते हुए कहा कि थानें में इस तरह की कोई भी घटना नहीं हुई है. एएसपी ओ.पी. सिंह ने बताया कि दारोगा विजय सिंह डिप्रेशन का शिकार है और उसकी सर्विस रिवॉल्वर को जमा करा लिया गया है. साथ ही थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं कि उसे असलहा न दिया जाए. परिजनों को बुलाकर दारोगा को इलाज के लिए अवकाश पर भेज दिया गया है.
Also Read: अब जैंटलमैन बनेगी यूपी पुलिस, सूट-बूट पहनकर बोलेगी फर्राटेदार अंग्रेजी
पहले भी मारपीट कर चुका है दारोगा विजय सिंह
18 अगस्त 2018 को दलेलनगर में कोटा डीलर के चुनाव में दारोगा विजय सिंह के साथ आरोपियों ने मारपीट की थी. फिर 22 दिसंबर 2018 को वाहन चेकिंग के दौरान नवाटेढ़ा चौराहे पर गोकुलपुर निवासी फौजी ने साथियों की मदद से दारोगा विजय सिंह के साथ मारपीट की थी. दारोगा विजय सिंह मथुरा जिले के यमुना पार थाना क्षेत्र के गांव पिढ़ौरा का रहने वाला हैं.
Also Read: यूपी: सिपाही ने फांसी लगाकर ख़त्म की अपनी जिंदगी, कारण जानकर विभाग में मचा हड़कंप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )