यूपी के वाराणसी से दुष्कर्म पीड़िता से रिश्वत लेते हुए यूपी पुलिस के दरोगा का वीडियो सामने आया है. दारोगा का नाम शमशेर आलम है और इसकी पोस्टिंग वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र में बतायी जा रही है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, पूरे पुलिस महकमें में हडकंप मच गया और तुरंत एसएसपी ने दारोगा को निलंबित कर दिया.
लोगों के मुताबिक शमशेर आलम क्षेत्र में तकनीक प्रेमी के तौर पर जाना जाता है. हमेशा लैपटॉप लेकर चलने वाला शमशेर कहता रहता है कि जिले की सारी महत्वपूर्ण घटनाओं को उसने अपने पास सुरक्षित कर रखा है.
दरअसल, 18 सितंबर 2018 को एक महिला ने नबीन कुरैशी नामक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले की जाँच दारोगा शमशेर आलम को दी गई थी. पीड़िता ने दरोगा से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की तो वह टालमटोल करता रहा. पीड़िता के अनुसार, जब वह रोजाना थाने के चक्कर काटने लगी तो दरोगा शमशेर ने उससे कहा कि “अमरूद खाने के लिए रुपये दो तो आरोपी को गिरफ्तार करूं”.
पीड़िता के मुताबिक़ मुकदमा लिखने के 8-10 दिन बाद पीड़िता के घर जब दरोगा रुपये लेने पहुंचा तब किसी ने दरोगा की रिश्वत लेते हुई वीडियो बना ली. वहीं जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आला अधिकारियों में हड़कंप और तुरंत एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने दरोगा को निलंबित कर दिया गया. एसएसपी ने विभागीय कार्यवाई करने की बात भी कही.
देखिये, दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो
Also Read: यूपी: सिपाही ने कोतवाली प्रभारी पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस महकमे में हड़कंप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )