उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस की पहल के बदौलत मंगलवार को एक 15 महीने की बच्ची पुष्पा को नया जीवन मिल गया. बच्ची खेत के पास बोरवेल के 10 फुट गहरे गड्ढे में गिर गई. जिसको जेसीबी मशीनों की मदद से करीब पौने 3 घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. इसके बाद अतर्रा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसको घर भेज दिया गया. एसपी सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे. बता दें बांदा जिले के अतर्रा गांव में फसल काट रहे माता-पिता के पास खेल रही 15 माह की बच्ची पुष्पा बोरवेल के 10 फुट गहरे गड्ढे में गिर गई. बच्ची के रोने पर माता-पिता को इस घटना की जानकारी हो सकी.

Also Read: लखनऊ: रिटायर्ड कर्मचारी ने दारोगा पर लगाया 6 लाख की ठगी का आरोप, मुकदमा दर्ज
यहां पढ़े पूरा मामला
बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पचोखर निवासी भवानीदीन प्रजापति गांव के सुदामा का 5 बीघा खेत बटाई पर लेकर खेती करते हैं. आज सुबह पत्नी सुनीता के साथ फसल काटने खेत गए थे. उस समय उसकी 15 माह की बेटी पुष्पा घर में सो रही थी. जब वह नींद से जगी तो 12 वर्षीय बड़ी बहन तुलसा उसे लेकर माता-पिता के पास खेत में छोड़ आई. इसके बाद खुद मवेशियों को चारा भूसा करने वापस घर लौट आई थी. बच्ची फसल काट रहे माता-पिता के पास खेलती रही. इसी दौरान खेल-खेल में वह कब कुछ दूरी पर खेत मालिक के मकान निर्माण के लिए खोदे गए बोरवेल के 10 फुट गहरे गड्ढे के पास पहुंच गई, ये माता-पिता को पता नहीं चल सका.

वहां बच्ची खेलते समय जब गड्ढे में गिरकर रोने लगी तब उनका ध्यान उसकी ओर गया. गड्ढे के अंदर से आ रही रोने की आवाज सुनकर माता-पिता घबरा गए. उन्होंने मदद के लिए शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ लग गई. किसी ने फावड़े से गड्ढे के आसपास की जमीन को खोदना शुरू किया तो किसी ने रस्सी डालकर बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया.
पुलिस ने बचाई बच्ची की जान
इस घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम सौरभ शुक्ला, सीओ कुलदीप गुप्ता,थाना प्रभारी बलजीत सिंह व तहसीलदार नरैनी राजकुमार आदि मौके पर पहुंचे. जानकारी होने पर एसपी गणेश साहा ने जाकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इसके बाद आनन-फानन 2 जेसीबी मंगवाकर मासूम को बाहर निकलवाने के लिए खुदाई शुरू कराई गई. तकरीबन पौने 12 बजे मासूम बच्ची को मामूली रूप से जख्मी हालत में बाहर निकाला गया. इस दौरान एंबुलेंस सहित चिकित्सीय टीम भी मौके पर मौजूद रही.

बच्ची को सीएचसी ले जाकर चिकित्सकों ने परीक्षण किया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया. एसपी का कहना था कि बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आयी है.

बच्ची पुष्पा को सकुशल बाहर निकालने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के चेहरे की खुशी देखने लायक थी. वहीं, पुलिस के इस मानवीय कार्य को देख क्षेत्रीय लोग टीम की प्रशांसा करते नहीं थक रहे. बच्ची के पिता भवानीदीन ने पूरी टीम को धन्यवाद कहा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )