रेलवे स्टेशन पर लटका मिला सिपाही का शव, यूपी 100 में थी तैनाती

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे के रहने वाले यूपी 100 के सिपाही का शव बीते शनिवार को रेलवे स्टेशन पर लगे ओएचई लाइन के खंभे पर फांसी पर लटका मिला. मृतक सिपाही की तैनाती चित्रकूट जिले में थी. मार्निंग वाक पर निकले एक परिचित ने शव लटकने की सूचना परिजनों और जीआरपी को दी. जीआरपी ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.


Also Read: शादी का झांसा देकर सिपाही ने महिला आरक्षी से किया दुष्कर्म, बोला- शिकायत वापस लो वरना कर लूंगा सुसाइड


राजपुर थाना क्षेत्र के नवीपुर की मड़ैया निवासी 38 वर्षीय विनोद यादव पुलिस में सिपाही था. इस समय उसकी तैनाती चित्रकूट जिले में यूपी 100 में थी. विनोद पुखरायां के राजेंद्र नगर में आवास बनाकर परिवार के साथ रहता था. शनिवार सुबह मार्निंग वाक पर निकले बलवीर यादव ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर ओएचई लाइन के खंभे पर विनोद का शव लटका देखा. सिपाही का शव गमछे से बने फंदे पर लटक रहा था.


Also Read: देवरिया: पशु तस्करों ने सिपाही को कुचलने का किया प्रयास, कांस्टेबल ने तान दी रिवॉल्वर


बलवीर ने विनोद के परिजनों के साथ जीआरपी चौकी इंचार्ज विजय नारायण पांडेय को सूचना दी. चौकी इंचार्ज ने शव नीचे उतरवाकर इसकी जानकारी मृतक सिपाही के परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पिता लाखन सिंह, भाई अनूप, अतर व रूप सिंह, पत्नी प्रीती व मां विमला देवी रोते बिलखते रेलवे स्टेशन पहुंचीं.


Also Read: दुधमुंही को शराब पिलाता था नशेड़ी बाप, बच्ची के निजी अंग हुए संक्रमित


अनूप सिंह ने बताया कि साल 2003 में विनोद पीएसी में चालक के पद पर तैनात हुआ था. साल 2015 में यूपी 100 में तबादला हो गया. 2 दिन पहले उसने फोन पर छुट्टी लेकर घर आने की बात कही थी. विनोद के 13 साल की बेटी खुशी और 6 साल का बेटा सार्थक है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )