यूपी: 25 IPS अधिकारियों के तबादले, 14 जिलों के SSP व SP बदले गए

योगी सरकार ने शुक्रवार देर रात 25 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें 15 जिलों के कप्तान शामिल हैं. इसके साथ ही साथ ही एसटीएफ के चार भागों में बांटकर अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षकों की तैनाती कर दी गई.


शासन से जारी सूची के मुताबिक मुरादाबाद के एसएसपी/डीआईजी जे. रवींद्र गौड को डीआईजी एसआईटी लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है. अगरा केएसएसपी अमित पाठक को मुरादाबाद, अयोध्या केजोगेंद्र कुमार को आगरा भेजा गया है.


दरअसल, सरकार की मंशा एसटीएफ और जांच एजेंसी एसआइटी को और मजबूत करने की बतायी जा रही है. इसके साथ ही एसटीएफ को चार हिस्सो में बाटने की भी है. एसटीएफ में मेरठ और वाराणसी में आइपीएस अधिकारियों व एक अतिरिक्त एसएसपी की तैनाती इसके संकेत है. यहां अब तक एएसपी की तैनाती होती रही है. एसटीएफ के वाराणसी व मेरठ कार्यालयों में अब तक एएसपी की बतौर प्रभारी तैनाती होती रही है.


 

इसी तरह जौनपुर के पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी को एसएसपी अयोध्या बनाया गया जबकि शलभ माथुर की जिले वापसी करते हुए मथुरा का एसएसपी बनाया गया है. इनके अलावा क्षेत्रीय अभिसूचना के एसपी विपिन कुमार मिश्रा को जौनपुर, पीएसी सोनभद्र केसेनानायक रमेश को एसपी फतेहपुर बनाया गया है.


 

यहां तैनात कैलाश सिंह को हटाकर एसपी प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है. साइबर क्राइम लखनऊ की एसपी सुनिति को एसपी औरैया, पुलिस अधीक्षक कार्मिक प्रयागराज मुख्यालय में तैनात अजय पाल को एसपी रामपुर बनाया गया है. बलरामपुर के एसपी अनुराग आर्य को एसपी मऊ, यहां के सुरेंद्र बहादुर को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना वाराणसी में तैनात किया गया है.


इसी तरह सुल्तानपुर में एसपी अनुराग वत्स को एसपी कानपुर देहात बनाया गया है. सत्यार्थ अनिरूद्घ पंकज को एसएसपी मथुरा से एसएसपी एसटीएफ बनाया गया है. अवधेश कुमार पांडेय को सेनानायक पीएसी मिर्जापुर से वहीं जिले की कमान सौंपी गई है. श्रीपति मिश्र को एसपी सर्तकता अधिष्ठान को एसपी देवरिया, देवरंजन वर्मा को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर बनाया गया है. वर्मा डीजीपी मुख्यालय से संबद्घ थे.


एसपी रेलवे प्रयागराज को हिमांशु कुमार को एसपी सुल्तानपुर, एसपी औरैया हरिश्चंद्र को विशेष जांच शाखा लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. रामपुर केएसपी शिवहरि मीणा को एसपी प्रशिक्षण विद्यालय उन्नाव और एसपी फिरोजाबाद सचिंद्र पटेल को एसपी मुख्यालय प्रयागराज में तैनात किया गया है.


मिर्जापुर केएसपी अमित कुमार को एसपी एसटीएफ वाराणसी, देवरिया के एसपी राठौर किरीट के. हरिभाई को एसपी एसआईटी लखनऊ बनाया गया है. इनके अलावा एसपी कानपुर देहात राधेश्याम को एसपी नियम एवं ग्रंथ लखनऊ और 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी के सेनानायक कुलदीप नारायण को एसपी एसटीएफ मेरठ बनाया गया है.


प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एसटीएफ को और मजबूत बनाने की इच्छा रखते है. एसटीएफ में कार्य विभाजन डीजीपी के स्तर से तय होगा. दरसअल, यह पहला मौका है जब एसटीएफ में दो एसएसपी की तैनाती होगी. माना जा रहा है कि अभी एसटीएफ और एसआइटी में और नए अधिकारियों की तैनाती करने की तैयारी है.


Also Read: प्रतापगढ़: चेकिंग के चलते भागे बाइक सवार को पकड़ने के लिए जान पर खेल गया सिपाही, 50 मीटर तक घिसटता रहा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )