अकबरुद्दीन ओवैसी का विवादित बयान- ‘सुन चाय वाले, इतना मारुंगा कि कान से खून निकलने लगेगा’

तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की जुबानी जंग बेहद तीखी हो गयी है. सीएम योगी के ओवैसी पर दिए गए बयान के बाद ओवैसी बधुओं ने पलटवार किया है. असदुद्दीन ओवैसी के बाद उनके भाई अकबरुद्दीन ने योगी के बयान पर पलटवार करते हुए शब्दों की मर्यादा तक लांघ दी है.

 

Also Read: अम्मी-अब्बू की भावुक अपील, आतंकियों का साथ छोड़ वापस घर लौटा बेटा

 

अकबरु्द्दीन ओवैसी ने योगी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला. पीएम पर हमला बोलते वक्त अकबरुद्दीन शब्दों की मर्यादा भूल गए. हैदराबाद के चारमिनार विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ”चाय वाले, हमें मत छेड़, चाय-चाय चिल्लाते हो, याद रखो इतना बोलूंगा- इतना मारूंगा कि कान में से पीक निकलने लगेगा, खून निकलने लगेगा.

 

Also Read: अब योगी के मंत्री बोले- आदिवासी, वनवासी और अनुसूचित जाति के थे भगवान हनुमान

 

अकबरुद्दीन ओवैसी ने योगी पर हमला करते हुए कहा, ”आज एक और आया, वो कैसे-कैसे कपड़े पहनता है, तमाशे जैसा दिखता है. किस्मत से चीफ मिनिस्टर भी बन गया, कह रहा है निजाम की तरह ओवैसी को भगाऊंगा. अरे तू क्या, तेरी हैसियत क्या, तेरी बिसात क्या, तेरे जैसे 56 आए और चले गए. अरे ओवैसी को छोड़ो, उसकी आने वाली 1000 नस्लें भी इस मुल्क में रहेंगी और तुझसे लड़ेंगे. तेरा मुकाबला करेंगे और तेरी मुखालफत करेंगे.

 

Also Read: योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब पुलिसकर्मियों को मिलेगा 3000 वर्दी भत्ता, वाहन भत्ता भी बढ़ा

 

बता दें, कि बीजेपी की ओर से चुनाव प्रचार करने हैदराबाद पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एआईएमआईएम के हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर सीधा निशाना साधा था. सीएम योगी ने जनसभा में कहा कि हैदराबाद के निजाम की तरह ओवैसी को भी तेलंगाना से भागना पड़ेगा.

 

Also Read: ओवैसी को उन्हीं के गढ़ में योगी की चेतावनी, BJP सरकार आई तो हैदराबाद से निजाम की तरह भागना पड़ेगा

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )