लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बाहुबली अतीक अहमद को प्रयागराज सेंट्रल जेल में ट्रांसफर करने का फैसला किया है. अतीक अहमद फिलहाल बरेली जेल में कैद है और माना जा रहा है कि 23 अप्रैल को यहां होने वाले तीसरे चरण के मतदान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इस साल की शुरुआत में अतीक अहमद को देवरिया जेल से बरेली लाया गया था. राजनीतिक जानकार इसे योगी सरकार की अतीक अहमद पर मेहरबानी के रूप में देख रहे हैं.
योगी सरकार के इस फैसले पर चुनाव आयोग ने भी मुहर लगाई है. आयोग की मंजूरी मिलने के बाद ही जेल स्थानान्तरण का आदेश जारी हुआ है. आपको बता दें कि प्रयागराज अतीक अहमद का गृह जिला भी है. अतीक अहमद दिसम्बर 2016 में हुई मारपीट और बवाल के मामले में फरवरी 2017 से जेल में बंद है. अतीक पर योगी सरकार की मेहरबानी को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसी चर्चा है कि फूलपुर सीट से अतीक अहमद निर्दलीय चुनाव भी लड़ सकते हैं.
राजनीतिक जानकारों की मानें तो बीजेपी चाहती है कि अतीक चुनाव लड़ें जिससे मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण हो सके और बंटे वोटों का फायदा बीजेपी को मिल जाए. बता दें कि बाहुबली अतीक पिछले साल उपचुनाव में देवरिया से चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें 50 हजार वोट भी मिले थे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































