भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद को देवबंद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चंद्रशेखर को कासमपुर में पदयात्रा निकालते समय गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धारा 144 और आचार संहिता का उल्लंघने करने के आरोप में भीम आर्मी प्रमुख के खिलाफ यह कार्रवाई की है।
समर्थकों ने पुलिस की गाड़ियां रोकने की कोशिश की
वहीं, जब पुलिस की गाड़ियां भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर को थाने की तरफ लेकर आगे बढ़ने लगी तो उनके समर्थकों ने गाड़िया रोकने की कोशिश की। सूत्रों ने बताया कि चंद्रशेखर को देवबंद के किसी स्कूल में रखा जाएगा।
Also Read: चंद्रशेखर का PM मोदी के खिलाफ बड़ा ऐलान, बोले- अगर ऐसा नहीं हुआ तो भीम आर्मी उतारेगी प्रत्याशी
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, एससी समुदाय के नेता को इसलिए गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वह 15 मार्च को दिल्ली में कांशीराम की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जाना चाहते थे, लेकिन इसके लिए उन्हें अनुमति नहीं दी गई।
पीएम मोदी के खिलाफ प्रत्याशी उतारने का किया था ऐलान
इससे पहले भीम चंद्रशेखर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि इस बार नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रदेश से संसद में नहीं पहुंचने दिया जाएगा। चंद्रशेखर ने कहा कि नरेंद्र मोदी जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वहां पर सपा-बसपा की तरफ से अगर मजबूत प्रत्याशी नहीं उतारा गया तो भीम आर्मी अपना प्रत्याशी उतारने पर विचार करेगी और सपा-बसपा गठबंधन से समर्थन मांगेगी।
भीम आर्मी के संस्थापक का यह भी कहा कि अगर अखिलेश यादव और मायावती स्वयं नरेंद्र मोदी के सामने चुनाव लड़ते हैं या मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतारते हैं तो भीम आर्मी उनका समर्थन करेगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )