बाहुबली मुख्तारी अंसारी (Mukhtar Ansari) पर यूपी पुलिस की कार्रवाई जारी है. अवैध वसूली गैंग, बूचड़खाने, मछली माफिया के बाद अब पर पत्नी और भाइयों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने सोमवार को मुख्तार अंसारी की पत्नी और भाइयों को शस्त्रों को लेकर नोटिस जारी किया है. लाइसेंस पर बार-बार शस्त्र खरीदने, बेचने और कारतूसों का विवरण न देने पर नोटिस जारी किया है. इधर, प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की पीए रहे जाकिर हुसैन समेत 5 सहयोगियों के असलहों के लाइसेंस के निलंबन की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
पुलिस ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के सहयोगी रुद्र नारायण पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और उनकी मेड इन इंग्लैंड गन तथा बन्दूक जब्त कर ली है. वहीं मुख्तार अंसारी के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से मुख्तार अंसारी के करीबियों में हड़कंप मचा हुआ है. उधर, बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी ठेकेदारो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते अवैध कब्जा कर बनाये गए 3 हॉट मिक्सिंग प्लांट को ध्वस्त कर दिया है. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट की जमीन पर कब्जा करके भूमाफिया प्लांट चला रहे थे. पुलिस ने मौके से प्लांटों की मशीनों को जब्त किया है.
योगी राज में टूटी मुख्तार गैंग की कमर
बता दें कि योगी राज में माफिा मुख्तार अंसारी पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. हाल ही में मऊ पुलिस ने मुख्तार के अवैध वसूली गैंग पर शिकंजा कसा. इसके बाद अवैध बूचड़खाना माफिया पर कार्रवाई की. इसके बाद अवैध तरीके से संचालित कर रहे मछली माफिया गैंग पर शिकंजा कस दिया गया है. कहा जा रहा है कि पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से मुख़्तार गैंग की कमर टूटी है.
Also Read: शादी से किया इंकार तो टिक टॉक स्टार ने नैना कौर को चाकुओं से गोदकर मार डाला, आरोपी शेर खान गिरफ्तार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )