मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद कई नेताओं के बयान सामने आए। इन बयानों में से महिदपुर से बीजेपी विधायक बहादुर सिंह का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक बहादुर सिंह कहते हैं कि जिन लोगों ने शिवराज सिंह चौहान को हराया है वो एक महीने में नहीं रोए तो बहादुर सिंह मत कहना मुझे।
जहां कांग्रेस विधायक बना, वहां शुरू होगी बेईमानी
इस वायरल वीडियो में महिदपुर से बीजेपी विधायक बहादुर सिंह कहते हैं कि जहां-जहां कांग्रेस का विधायक बना है, वहां गुंडागर्दी और बेईमानी शुरू हो जाएगी। इतना ही नहीं बीजेपी विधायक कहते हैं कांग्रेस का विधायक बनने पर हफ्ता वसूली शूरू हो जाएगी।
Also Read : राफेल पर अखिलेश का राहुल को झटका, कहा- JPC जांच की कोई जरुरत नहीं
वहां मौजूद लोगों में से किसी ने बीजेपी विधायक के बयान का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो देखकर लगता है कि बीजेपी विधायक पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। हालांकि यह वीडियो कहां का है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बता दें कि इससे पहले शिवराज सरकार में मंत्री रहीं बुरहान से विधायक अर्चना चिटनिस का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में उन्होंने कहा जिन्होंने भी मेरे और मेरी पार्टी के खिलाफ काम किया है, कल रात को वो लोग सो नहीं पाए होंगे। उन्होंने कहा था कि जिसने किसी के बहकावे में आकर, बरगलाने पर या मन से मुझे वोट नहीं दिया है, उनको रुला न दिया तो मेरा नाम चिटनिस नहीं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )