BJP प्रवक्ता पर जूता फेंकने वाले डॉ. शक्ति भार्गव अब कर रहे ‘जूता पॉलिश’, स्मृति ईरानी पर साधा निशाना

हाल ही में बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंकने वाले कानपुर के डॉ. शक्ति भार्गव एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. बता दें कि इस बार भी वो जूता की वजह से ही सुर्खियों में आये है. इन दिनों शक्ति भार्गव अमेठी जिले में जूता पॉलिश करने बैठे हैं. इस दौरान उन्होंने अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी को निशाने पर लिया है.


Also Read: PM की रेस में मुलायम ? अखिलेश यादव बोले- अच्छा होगा, अगर नेताजी को प्रधानमंत्री बनने का सम्मान मिले


अमेठी जिले के आंबेडकर तिराहे पर जूता पॉलिश करने बैठे डॉ. शक्ति भार्गव ने एक बैनर लगाकर जूता पॉलिश कराने या सहयोग करने की अपील की है. बैनर पर उन्होंने लिखवाया है कि ‘श्रीमती स्मृति ईरानी के वस्त्र मंत्री रहते, लाल इमली कपड़ा मिल, कानपुर के 14 मजदूरों ने आत्महत्या कर ली. अपना जूता पॉलिश कराएं या इन 14 दिवंगत मजदूरों के परिवार के लिए सहयोग दें’.


अमेठी में जूता पॉलिश करने बैठे डॉ शकà¥à¤¤à¤¿ भारà¥à¤—व

Also Read: जब प्रचार के दौरान सांप हाथ में उठाकर खेलने लगीं प्रियंका गाँधी, Video वायरल


गौरतलब है कि शक्ति भार्गव उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता पर जूता फेंका था. बता दें कि शक्ति भार्गव कानपुर स्थित एक हॉस्पिटल के मालिक हैं. इनका रियल एस्टेट का भी कारोबार है. दिसंबर 2018 में आयकर विभाग की टीम ने भार्गव के घर व कई ठिकानों पर छापा मारा था.


अमेठी में जूता पॉलिश करने बैठे डॉ शकà¥à¤¤à¤¿ भारà¥à¤—व

Also Read: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर चला चुनाव आयोग का चाबुक, लगा 3 दिन का बैन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )