बहराइच: सावित्री बाई फुले पर लगे अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन कब्जानें के गंभीर आरोप

बहराइच से सांसद सावित्री बाई फुले ने गुरुवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है, लेकिन सावित्री बाई एक बार किसी अन्य वजह से चर्चा में आईं हैं. उनके संसदीय क्षेत्र बहराइच के लोगों ने शुक्रवार को उनके मोर्चा खोल दिया. लोगों को ने सांसद सावित्री बाई फुले पर कई अनुसूचित जाति के गरीब लोगों की जमीन कब्जाने के कई गंभीर आरोप लगाए हैं. लोगों ने इस संबंध में सासंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए एसपी को ज्ञापन भी सौंपा है.

 

दरअसल, शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचकर सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. आक्रोशित लोगों का कहना है की हम सभ ने वोट देकर उनको सांसद बनाया था, लेकिन आज वे समाज के एक तबके का अपमान कर रही हैं. सावित्री बाई फुले अनुसूचित जाति की नहीं, दौलत की बेटी है. ब्राह्मण समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि वे पहले से नानपारा में कई अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन कब्जा कर चुकी हैं और इस संबंध में नानपारा कोतवाली में इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है.

 

Also Read : Video: ओम प्रकाश राजभर बोले- 8 घंटे से ज्यादा ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को मिले ओवर टाइम का भी पैसा

 

सावित्री बाई फूले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी को ज्ञापन दिया.

 

आक्रोशित लोगों का कहना कि ये अनुसूचित जातियों की नेता बनना चाहती हैं. शुक्रवार को वे लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मुकदमा दर्ज कराने गए और कहा कि अगर मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. वे सड़कें जाम करेंगे. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बोलने से मना कर दिया और कहा कि सांसद का मामला है, जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

 

बता दें इन दिनों सोशल मीडिया पर सांसद सावित्री बाई फुले और उनके एक वोटर की फोन कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है. जिसमें वोटर जब सांसद से पूछता है कि क्या आप अपनी आरक्षित सीट से किसी गरीब दलित को मौका देंगी? इस सवाल पर सांसद की बोलती बंद हो जाती है. लोग जमकर इस ऑडियो को फॉरवर्ड कर रहे हैं.

 

Also Read: जब वोटर ने सावित्री बाई फुले से पूछा- अपनी सीट पर किसी ग़रीब दलित को देंगी मौक़ा, तब सांसद की बोलती हुई बंद, Audio वायरल

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )