मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दे दिया है. विधानसभा चुनाव में महिलाओं को पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा है कि कांग्रेस में महिलाओं को कोटा और सजावट के आधार पर टिकट नहीं दिए गए हैं. पार्टी ने चुनाव जीतने वाली महिलाओं को टिकट दिया है.
Also Read: अयोध्या में शुरू हुआ उद्धव ठाकरे का विरोध, पूछा- जब शिवसैनिकों से यूपी वाले पिट रहे थे तब ये कहाँ थे
कमलनाथ ने भोपाल में पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह बात कही. उनसे पूछा गया था कि कांग्रेस ने महिलाओं को उम्मीदवार बनाने में कंजूसी क्यों की है. पार्टी ने 25 और भाजपा ने 27 महिलाओं को टिकट दिए हैं.
Also Read: यूपी: बनारस से हल्दिया की तर्ज पर अब यमुना,गोमती व अन्य नदियों पर भी बनेगा राष्ट्रीय जलमार्ग
दूसरी ओर, भाजपा नेता और पूर्व विधायक राजो मालवीय ने कमलनाथ के बयान की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में महिलाएं मान-सम्मान से देखी जाती हैं. वे सजावट की वस्तु नहीं होतीं. दुर्भाग्य है कि कांग्रेस की मानसिकता इतनी निकृष्ट हो चुकी है कि वे महिलाओं को सजावट की वस्तुएं मानने लगे. कमलनाथ के बंगाल में महिलाओं को सजावट की वस्तु माना जाता होगा. मध्य प्रदेश में ऐसा नहीं है.
Also Read: मथुरा के स्नान कुण्डों में ‘गंगा स्नान’ करायेगी योगी सरकार, ये है योजना
बता दें, हाल ही में कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमे में वह मुस्लिम बुद्धिजीवियों के बीच चुनाव के बाद आरएसएस को देख लेने की बात कहते दिख रहे हैं. कमलनाथ वीडियो में कह रहे हैं कि नागपुर मेरे क्षेत्र छिंदवाड़ा के नजदीक है, जहां संघ के लोग दिन में आते हैं और रात में चले जाते हैं. वे सिर्फ दो लाइन का पाठ पढ़ाने आते हैं-अगर हिंदू को वोट देना है तो हिंदू शेर, मोदी को वोट दो, अगर मुसलमान को वोट देना है तो कांग्रेस को वोट दो. ये इनकी (संघ) रणनीति है.
Also Read: शशि थरूर बोले- नेहरू की वजह से एक ‘चायवाला’ बन सका देश का प्रधानमंत्री
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )