प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा से पहले छात्रों को तनाव मुक्त करने के लिए संवाद किया. तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में उन्होंने छात्रों से कहा कि वे कुछ पल बच्चों की तरह जीना चाहता हैं. इस कार्यक्रम में छात्रों के अलावा कुछ अभिभावक और शिक्षक भी शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों और उनके अभिभावकों के सवालों के जवाब भी दिए.
महिला ने पूछा पीएम से सवाल
पीएम मोदी के संबोधन के दौरान एक बेहद मजेदार वाकया सामने आने आया, जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे. दरअसल महिला ने अपने बच्चे की शिक्षा को लेकर एक सवाल पूछा. उन्होंने कहा मैं कोशिश करती हूँ लेकिन मुझे लगता कि मैं असफल हूँ. उन्होंने पीएम मोदी से मार्गदर्शन माँगा.
पीएम बोले PUBG वाला है क्या?
महिला के सवाल पर पीएम मोदी कुछ देर शांत रहे और बोले- ये PUBG वाला है क्या? पीएम की बात सुनकर वहां मौजूद लोग जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे. उन्होंने आगे कहा या तो फ्रंट लाइन वाला होगा….. उन्होंने आगे कहा कि यह एक समस्या भी है और समाधान भी है. हम ये चाहें कि हमारे बच्चे टेक्नोलॉजी से दूर चले जाएँ फिर तो वो एक प्रकार से अपने सारी जिंदगी से पीछे जाना शुरु हो जायेंगे और इसलिए उसको टेक्नोलॉजी के सम्बन्ध में प्रोत्साहित करना चाहिए, लेकिन वह उस टेक्नोलॉजी का क्या उपयोग करता है. क्या टेक्नोलॉजी उसे रोबोट बना रही है या फिर इंसान इस पर अभिभावकों को चर्चा करनी चाहिए.
पीएम मोदी ने अभिभावकों से कहा कि बच्चों के बड़े होने तक उनकी गतिविधियों पर नजर रखें, इससे उनके बड़े होने पर उनकी क्षमताओं का पता चलेगा. जो लोग सफल होते हैं, उन पर समय का दबाव नहीं होता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्होंने अपने समय की कीमत समझी होती है. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि कसौटी बुरी नहीं होती, हम उसके साथ किस प्रकार से डील करते हैं, सब उस पर निर्भर करता है. मेरा तो सिद्धांत है कि कसौटी कसती है, कसौटी कोसने के लिए नहीं होती है.
देखिये पीएम का PUBG वाला ठहाका
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )