चुनाव में अखिलेश को पता चलेगी समाजवादी पार्टी की औकात : शिवपाल

समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपना अलग मोर्चा बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को अपने नए बंगले में गृह प्रवेश कर लिया है। शिवपाल से पहले इस बंगले में बसपा सुप्रीमो मायावती रह रही थीं, जिसमें अब सेक्युलर मोर्चा से राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे। गृह प्रवेश के दौरान शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा सपा पार्टी में उनका अहम योगदान रहा। उन्होंने कहा कि हम ही समाजवादी पार्टी हैं और हम सेकुलर भी हैं। इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष पर तीखा हमला बोला।

 

अखिलेश को पता चलेगी सपा की औकात

बता दें कि कुछ दिनों पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिवपाल के सेक्युलर मोर्चा को बीजेपी की बी टीम कहा था। अखिलेश की यह बात सेक्युलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल को काफी बुरी लगी है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को मुझे बीजेपी की बी टीम कहने का कोई अधिकार नहीं है। शिवपाल यादव ने कहा कि अभी जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं वहां समाजवादी पार्टी की औकात क्या है पता चल जाएगा।

 

Also Read : अखिलेश बोले- बीजेपी की पार्टी है शिवपाल का सेक्युलर मोर्चा, सपा को नहीं पड़ने वाला कोई फर्क

सेक्युलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दावा किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के बिना केंद्र में कोई सरकार नहीं बनेगी। यही नहीं, शिवपाल ने यहां तक कहा कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में हमारा ही जलवा दिखेगा। शिवपाल का कहना है कि मैंने तो मुलायम सिंह यादव के आशीर्वाद से ही समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाया और नेताजी का आशीर्वाद हमारे साथ हमेशा रहा और आगे भी रहेगा।

 

बंगले में बीजेपी की नहीं है मेहरबानी

इस दौरान बीजेपी द्वारा बंगला मिलने की बात पर शिवपाल यादव ने कहा कि मैं पांच बार का विधायक हूं और सबसे सीनियर हूं। उन्होंने कहा कि मुझे छोटा सा फ्लैट दिया गया था। यही वजह है कि मुझे यह बंगला आवंटित किया गया। इसके पीछे बीजेपी की कोई मेहरबानी नहीं है। शिवपाल ने कहा कि शासन ने तो हमसे नीचे और कम अनुभव वाले लोगों को बड़े-बड़े बंगले दे रखे हैं, इसलिए यह आरोप लगाना गलत है।

 

Also Read : योगी के मंत्री बोले- शिवपाल बीजेपी के एजेंट बनकर काम करेंगे तभी तो बंगला मिला

 

अखिलेश ने बताया था सेक्युलर मोर्चा को बीजेपी की बी पार्टी

दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 15 अक्टूबर को कानपुर में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के बेटे के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने चाचा शिवपाल और रघुराज प्रताप सिंह का बिना नाम लिए कहा कि भाजपा की अभी कितनी बी, सी और डी पार्टियां आएगी लेकिन हम इसकी परवाह नहीं करते हैं।

 

Also Read: मुलायम के बाद शिवपाल के समर्थन में आईं अपर्णा यादव, बोलीं- अब सेक्युलर मोर्चा को मजबूत करें

 

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार में यशवंत सिंहा और शत्रुघ्न सिन्हा संपूर्ण क्रांति की बात कह रहे है। यही स्थिति जेपी आंदोलन के समय भी थी और तबभी महंगाई व बेरोजगारी चरम पर थी। तब संपूर्ण क्रांति का नारा दिया गया था लेकिन इस बार नारा है भाजपा का संपूर्ण सफाया।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )