हाल में मशहूर मॉडल और बॉलिवुड ऐक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने अपने बर्थडे के मौके पर बीच पर दौड़ते हुए अपनी एक न्यूड तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तस्वीर के सामने आने के बाद काफी विवाद हो गया था और काफी लोगों ने न्यूड तस्वीर (Nude Picture Beach) शेयर करने के लिए मिलिंद सोमन की आलोचना की थी. अब कबीर बेदी की बेटी और ऐक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) मिलिंद के सपोर्ट में सामने आई हैं.
पूजा ने अपने ट्वीट में लिखा है, “मिलिंद की फोटो में कुछ भी अश्लील नहीं है. ज्यादा कल्पना करने वाले लोगों के दिमाग में अश्लीलता भरी है. उनका अपराध अच्छा दिखना, फेमस होना और बेंचमार्क स्थापित करना है. अगर न्यूडिटी अपराध है तो सभी नागा बाबाओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. राख लगाने से स्वीकार करने योग्य नहीं बन जाते.”
अवधूत संतों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली पूजा बेदी ने इतने पर ही नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने एक नागा सन्यासी का वीडियो भी शेयर किया और पूछा, ” कृपया मुझे बताइये कि अपने गुप्तांग का खुलेआम प्रदर्शन करने वाले नग्न व्यक्ति का ये वीडियो अश्लील क्यों नहीं है ? क्योंकि ये ऐसे व्यक्ति है जिसे “धार्मिक” माना जाता है? क्या इस वीडियो में वे जो कर रहे हैं उसमें कुछ भी धार्मिक है? उन पर अश्लीलत फैलाने का केस क्यों नहीं दर्ज किया जाता @milindrunning ? “
बता दें कि हाल ही में मॉडल मिलिंद सोमन ने इंस्टाग्राम पर गोवा में बीच पर दौड़ते हुए एक न्यूड फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने तन पर एक भी कपड़ा नहीं पहना था. अपनी न्यूड फोटो उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर 4 नवंबर को पोस्ट की थी. 55 साल के मिलिंद सोमन की इस फोटो को उनकी पत्नी अंकिता ने खींचा था जो उनसे 26 साल छोटी हैं.

न्यूड फोटो पर मिलिंद का बचाव करने वालों की दलील है कि मिलिंद ने अपने जन्मदिन पर अपने फिट शरीर का न्यूड फोटो इसलिए डाला ताकि वो फिटनेस का सन्देश दे सकें. मिलिंद की इस हरकत पर उनके खिलाफ अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज कर लिया गया. इस बहाने नागा साधुओं के निर्वस्त्र रहने की परंपरा पर बयान दे कर लाइम लाइट से दूर जा चुकीं पूजा बेदी भी एक बार फिर चर्चा में आ गईं.
Also Read: पूनम पांडे के खिलाफ FIR, कथित Porn वीडियो शूट करने का आरोप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )




















































