वोटकटवा’ बयान पर प्रियंका बोलीं- सभी प्रत्याशी मजबूत, बीजेपी को फायदा पहुंचाने से पहले मैं जान दे दूंगी

चार चरण पूरा करके लोकसभा चुनाव अब पांचवें चरण में पहुंच गया है. इस चरण में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी की साख दांव पर है. उत्‍तर प्रदेश में पांचवें चरण में जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उन सीटों पर हाथ को मजबूत करने की जिम्‍मेदारी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर है. लेकिन बुधवार को प्रियंका का वोट कटवा वाला बयान कांग्रेस की गले का फांस बन गया है. विपक्ष ने इसे लेकर कांग्रेस को जमकर घेरा. माहौल को भांपते हुए प्रियंका ने 24 घंटे के भीतर ही इस पर यू टर्न ले लिया.


प्रियंका गाँधी यहीं नहीं रुकीं उन्होंने कहा बीजेपी को फायदा पहुंचाने से पहले मैं अपनी जान दे दूंगी. मैं कभी उस विनाशक विचारधारा के साथ समझौता नहीं कर सकती…कभी नहीं…पूरी जिंदगी में नहीं. कांग्रेस ने जो भी उम्मीदवार उतारे हैं वे सभी बीजेपी का वोट काट रहे हैं, और किसी का नहीं. मैं इस बारे में बहुत स्पष्ट हूं. प्रियंका गांधी से जब यह पूछा गया कि मायावती आरोप लगाती रही हैं कि आप बीजेपी को मदद पहुंचा रही हैं, तो उन्होंने कहा कि, ‘मैं यह कह रही हूं कि मैं जान दे दूंगी लेकिन मैं उनकी मदद नहीं करूंगी… इससे बढ़कर मैं और क्या कह सकती हूं’.


कांग्रेस महासचिव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि एक नेता लोगों की आवाज दबा देता है तो उसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे. प्रियंका ने कहा कि राष्ट्रवाद का अर्थ देश के लोगों की समस्याएं सुलझाना है. किसी भी नेता, किसी भी सरकार के लिए सबसे बड़ी देशभक्ति यह होगी कि वह जनता की आवाज को सुने.



Also Read: जब प्रचार के दौरान सांप हाथ में उठाकर खेलने लगीं प्रियंका गाँधी, Video वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )