यूपी: अब आसानी से नहीं होगा सिपाहियों का तबादला, DGP ऑफिस ने जारी की नयी प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग (UP Police) में यदि किसी सिपाही की शिकायत की जाती है तो कई बार उसका तबादला कर दिया जाता है. पर, अब ऐसा नहीं होगा. दरअसल, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी (DGP Hitesh Chandra Awasthi) ने सभी जिलों के कप्तानों को ये आदेश पारित कर दिया कि अगर किसी सिपाही (Constable) के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो उससे बाद LIU से जाँच कराई जाएगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. अगर बिना इस प्रक्रिया के कोई सिपाही का ट्रांसफर करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


इस मामले के बाद आया आदेश

जानकारी के मुताबिक, लगभग डेढ़ साल पहले रामपुर जिले में तीन सिपाहियों का ट्रांसफर प्रशासनिक आधार पर कर दिया गया था. इसमें सिपाही नरेश को शाहजहांपुर, नरेंद्र को बरेली और नरेश को बदायूं भेजा गया. इस पर पूर्व सिपाही मोहम्मद रफ़ी ने जब इस बात का कारन जानना चाहा तो इसका जवाब अफसर नहीं दे सके. जिसके चलते इन तीनों सिपाहियों के तबादले की जांच के आदेश दिए गए थे, जो अभी तक चल रही है.


Also Read: मुरादाबाद: गोली लगने से सिपाही की मौत, ASP ने जताई आत्महत्या की आशंका


Also Read: बरेली: मामूली सी बात पर सिपाही पर बरसे दर्जनों लोग, लात घूंसों से जमकर पीटा, वर्दी फाड़ी


अफसर पर भी हो सकती है कार्रवाई

इसी मामले के बाद अब डीजीपी ने साफ़ आदेश पारित किये हैं कि पुलिस विभाग में शिकायत के आधार पर तेजी से तबादले कर दिए जाते हैं. जाँच भी ट्रांसफर के बाद कराई जाती है. पर अब जब किसी सिपाही की शिकायत आएगी तो उस मामले LIU से जाँच कराई जाएगी. रिपोर्ट आने पर ही कोई कदम उठाया जायेगा. अगर कोई अफसर इस प्रक्रिया का सही तरीके से पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.


Also Read: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती: 8 मार्च से शुरू होगा 17,327 कैंडिडेट्स का मेडिकल, ये डॉक्यूमेंट्स लाना है अनिवार्य


Also Read: हरदोई: बेटी का कटा हुआ सिर लेकर घूम रहा था सिरफिरा पिता, सिपाही ने पकड़ा, IG ने किया सस्पेंड


Also Read: मुरादाबाद: SP ने ADG को लिखा पत्र, कहा- पुलिसकर्मियों को मिलनी चाहिए गृह जनपद में तैनाती


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )