रायबरेली: सब्जी बेचने वाले का बेटा बना यूपी पुलिस में दारोगा, सीएम योगी के गृह जनपद में मिली पहली पोस्टिंग

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक सब्जी बेचने वाले राम सहारे के घर में इन दिनों खुशियों की बहार आ गई है। राम सहारे इन दिनों अपने बेटे की लोगों से तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उनका बेटा उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा जो बन गया है। राम सहारे अपने बेटे की मेहनत पर फक्र करते हुए कहते हैं मेरे बेटे अमित ने एक नहीं 10 साल तक अखबार बांटा है।

 

कड़ी मेहनत के बाद दारोगा बने अमित

सुबह के वक्त घर-घर अखबार बांटने वाले अमित कुमार गुप्ता शुक्रवार को पासिंग आउट परेड के बाद दारोगा बन गए। अमित का कहना है कि नई जिम्मेदारी समाज और सरकार की आशाओं के आधार पर पूरा करने की हरसंभव कोशिश करेंगे।

 

Also Read : वाराणसी: अब सिपाही से मारपीट कर फाड़ी वर्दी, थाने में भागकर बचाई जान

 

सूत्रों ने बताया कि रायबरेली के ऊचांहार कस्बे के रहने वाले अमित कुमार गुप्ता के पिता राम सहारे सब्जी बेचते हैं। उन्हें जब इस व्यापार में घाटा हुआ तो अमित ने घर में बड़े होने का फर्ज निभाया। अमित ने घर की जिम्मेदारी और पिता का बोझ कम करने के लिए अखबार बांटना शुरू कर दिया।

 

Also Read: महिला सिपाही की मौत के बाद पुलिसकर्मियों ने एसपी सिटी और एसपी ग्रामीण को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

 

उनके पिता राम सहारे अपने बेटे पर फक्र करते हुए कहते हैं कि मेरे बेटे ने एक नहीं बल्कि पूरे दस साल तक लोगों के घर-घर जाकर अखबार बांटा है। अखबार बांटने के साथ ही अमित ने अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया। इसका नतीजा ये रहा कि साल 2013 में उन्हें रेलवे में हेल्पर की नौकरी मिल गई। इसके बाद भी यूपी पुलिस में भर्ती होकर जनता की सुरक्षा करने का जज्बा लिए अमित ने कंपटीशन की तैयारी की

 

Also Read : लखनऊ: 15 सिपाहियों को छुट्टी देने वाला इंस्पेक्टर निलंबित, एसएसपी को सीएम योगी ने लगाई फटकार

 

गोरखपुर में मिली पहली पोस्टिंग

बता दें कि अपने पिता का सिर गर्व से ऊंचा करने वाले अमित कुमार गुप्ता ने 2018 तक रेलवे में हेल्पर की नौकरी करने के दौरान कंपटीशन की तैयारी जारी रखी। कड़ी मेहनत के दम पर अमित ने दारोगा की परीक्षा पास की और सफलतापूर्वक ट्रेनिंग लेने के बाद वह दारोगा बन गया।

 

Also Read : Video: सीतापुर में वकीलों की गुंडागर्दी, एसपी से बदसलूकी और दारोगा को बुरी तरह पीटा

 

सबसे अहम बात तो यह है कि अमित को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद यानी गोरखपुर में पहली पोस्टिंग मिली है। कड़ी मेहनत के दम पर सफलता हासिल करने वाले अमित का कहना है कि उनका इरादा पीसीएस अधिकारी बनने का है। उन्होंने बताया कि वह दारोगा की नौकरी से साथ ही पीसीएस की तैयारी भी जारी रखेंगे।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )