राजा भैया ने किया नई पार्टी का ऐलान, SC/ST एक्ट पर बोले- सवर्णों के साथ नहीं होने देंगे भेदभाव

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेन्स भी आयोजित की। राजा भैया ने बताया है कि पार्टी के नाम के लिए चुनाव आयोग को तीन नाम भेजे गए हैं। वहीं, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजा भैया ने एससी-एसटी एक्ट को लेकर सवाल भी खड़े किए हैं।

 

सवर्णों के साथ भेदभाव पर बोले राजा भैया

बता दें कि लखनऊ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजा भैया ने कहा कि एससी-एसटी एक्ट के तहत सवर्णों के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। उन्होंने कहा कि हम इसके विरोध में नही हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि मामले में पहले विवेचना हो फिर गिरफ्तारी हो। राजा भैया ने कहा कि संविधान की नजर में सब बराबर हैं। किसी के साथ जाति के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए।

 

Also Read : रायबरेली का चहुमुखी विकास तभी संभव है, जब यह जिला कांग्रेस मुक्त होगा: सुनील बंसल

 

उन्होंने कहा कि एससी-एसटी एक्ट पर आज विधानसभा व संसद में बहस नहीं हो रही है, ऐसे में आम जनता को पता ही नहीं चल पाता है कि क्या हो रहा है? राजा भैया ने कहा कि भारत का नागरिक होने पर संविधान में सभी को समानता का अधिकार दिया गया है।

 

Also Read: योगी ने धर्मांतरण को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- ‘इटली से आए हैं धर्म के सौदागर’

 

उन्होंने कहा कि अगर कोई जघन्य अपराध करे तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए लेकिन किसी निर्दोष को सजा न मिले। उन्होंने कहा कि कानून में कहा गया है कि भले ही सौ अपराधी बच जाएं, लेकिन एक निर्दोष को सजा न मिले।

 

आरक्षण के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेरा

पार्टी गठन की जानकारी देने के लिए बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजा भैया ने आरक्षण के मुद्दे को भी जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण लोगों को हतोत्साहित करता है। उनका कहना है कि योग्यता के आधार पर आरक्षण होना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोग जो सम्पन्न हैं उन्हें आरक्षण नहीं मिलना चाहिए।

 

Also Read: लखनऊ पुलिस लाइन के औचक निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था देख बिफरे सीएम, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

 

राजा भैया का साफतौर पर कहना है कि जिनके बच्चे आईएएस और पीसीएस बन गए हैं उनके बच्चों को आरक्षण देने की जगह गरीबों को आरक्षण दिया जाना चाहिए। नई पार्टी बनाने पर उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश भर से लोगों का बेहतर समर्थन मिल रहा है। चुनाव आयोग से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी होने पर पार्टी की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। हम जनता के मुद्दों को उठाएंगे।

 

30 नवम्बर को लखनऊ में करेंगे बड़ी रैली

इस दौरान राजा भैया ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान एससी-एसटी ऐक्ट और आरक्षण में प्रमोशन का विरोध उनकी पार्टी का मुख्य मुद्दा होगा। प्रेस वार्ता में राजा भैया ने 30 नवम्बर को लखनऊ के रमाबाई मैदान में रैली आयोजित करने की भी जानकारी दी।

 

Also Read: मिलिए ‘भाजपा के चाणक्य’ सुनील बंसल से, यूं हीं नहीं कहे जाते ‘सिंपली ब्रिलियंट’

 

माना जा रहा है कि इसी रैली के जरिए राजा भैया 2019 लोकसभा चुनाव का आगाज भी करेंगे। वहीं, चर्चा यह भी है कि राजा भैया अपनी नई पार्टी का नाम जनसत्ता पार्टी रखेंगे।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )