कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो नीति आयोग को समाप्त कर दिया जाएगा. राहुल ने कहा कि नीति आयोग की जगह एक छोटे आकार वाला योजना आयोग बनाया जाएगा जिसमें जानेमाने अर्थशास्त्री एवं विशेषज्ञ शामिल होंगे. दरअसल 2014 में जब मोदी सरकार केंद्र में काबिज हुई थी तो उसने पुराने योजना आयोग को भंग कर उसकी जगह नीति आयोग का गठन किया था.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘अगर सत्ता में आये तो हम नीति आयोग को खत्म करेंगे. प्रधानमंत्री के लिए मार्केटिंग की प्रस्तुति देने और आंकड़ों में हेरफेर करने अलावा इससे कोई मकसद हल नहीं हुआ. नीति आयोग के स्थान पर हम एक छोटा योजना आयोग बनाएंगे जिसके सदस्य जानेमाने अर्थशास्त्री और विशेषज्ञ होंगे. इसमें 100 से कम कर्मचारी होंगे.’ योजना आयोग भारत सरकार की एक थिंक टैंक होने के साथ-साथ एक ऐसी संस्था है जिसका कार्य प्रमुख कार्य योजनाओं की रूपरेखा तैयार करना होता है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी के न्याय योजना के ऐलान के बाद नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने इस योजना के विरोध में बयान दिया था. राजीव कुमार ने कहा था कि यदि ऐसी कोई स्कीम लागू की जाएगी तो इससे देश की अर्थव्यवस्था पर बेहद बुरा असर पड़ेगा. राजीव कुमार के इस बयान के बाद कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी.
बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हैं. वह पीएम मोदी पर हमला बोलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. शुक्रवार को हरियाणा के करनाल में रोड शो के बाद राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी आम लोगों से पैसा लेकर अनिल अंबानी और मेहुल चौकसी जैसे कारोबारियों को देते हैं.
Also Read: PM मोदी के खिलाफ बनारस में चुनाव लड़ेगा ये BSF जवान, खराब खाने का उठाया था मुद्दा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )