समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) बीती रविवार की रात रामपुर (Rampur) जनपद में सपा प्रत्याशी आसिम राजा के समर्थन में प्रचार कर रहे थे। इस दौरान शहर के खजान खां मोहल्ले में हुई चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि मेरी हैसियत अब जीरो हो गई है। अब मैं न एमपी हूं, न एमएलए हूं और न ही मंत्री। मेरे पास वोट डालने का अधिकार भी नहीं है। मुझ पर बहुत जुल्म किए जा रहे हैं। मुझे मारना चाहते हो तो गोली मार दो।
आम खान ने कहा कि मैं आसमान से जमीन पर आ गया हूं। मेरे ऊपर कितने जुल्म किए जा रहे हैं, आप भी जानते हैं। अदालत ने मुझे तीन साल की सजा सुना दी। इस मामले में अगर अधिकतम 30 साल की सजा होती तो मुझे वही मिलती। सजा होने के 24 घंटे बाद नहीं, बल्कि 24 मिनट में ही विधायकी भी खत्म कर दी गई। हड़बड़ाहट में विधानसभा क्षेत्र की संख्या 37 के बजाय 38 लिख दी गई। आखिर मुझे बर्बाद करने की इतनी क्या जल्दी थी।
आजम ने कहा कि अब सिर्फ एक ही सजा देना बाकी रह गया है। मुझे देश निकाला दे दिया जाए। इस दौरान आजम खां कई बार भावुक हुए। जब उन्होंने कहा कि उनकी हैसियत जीरो हो गई है तो भीड़ ने नारे लगाए आप हमारे हीरो हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा उपचुनाव में आसिम राजा को हरा दिया गया, मुझे तो शर्म आती है। आप लोग घरों में एसी का मजा लेते रहे। कुछ लोग नैनीताल चले गए।
आजम ने कहा कि पुलिस ने जमीन पर डंडा पटक दिया तो भाग खड़े हुए। डंडा जिस्म पर भी लग जाता तो जान तो नहीं चली जाती। वोट डालना चाहिए था। इस बार ऐसी गलती मत करना। भेड़िया आपके दरवाजे पर खड़ा है। अगर अंदर घर के अंदर घुस गया तो आबरू भी नहीं बचेगी। उन्होंने लोगों से आसिम राजा को वोट देने की अपील की।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )