बॉलीवुड: इंडस्ट्री के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके फैंस जैसे गहरे सदमे में चले गए हों. सुशांत की मौत के बाद से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में मानों भूचाल सा आ गया हो. आज सुशांत का निधन हुए करीब 5 महीने से भी ज्यादा का समय हो चूका है. यही नहीं सुशांत की मौत की मिस्ट्री पर अभी तक ठीक से खुलासा नहीं हो पाया है. वहीँ इन दिनों सुशांत के फैंस रणवीर सिंह के एक नए ऐड पर भड़के नजर आ रहे हैं. इस ऐड को देखने के बाद सुशांत के कई फैंस रणवीर सिंह को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.
इस विज्ञापन में रणवीर सिंह बिंगो मैड एंगल्स के एक एड में मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस एड को लेकर सुशांत फैंस उन पर आरोप लगा रहे हैं कि इसमें सुशांत का मजाक बनाने की कोशिश की जा रही है. इस एड में रणवीर अपने रिश्तेदारों के बीच घिरे नजर आ रहे हैं, तभी उनके कुछ रिश्तेदार उनसे उनके फ्यूचर प्लान्स के बारे में पूछते नजर आते हैं. तभी रणवीर सिंह थोड़ा इधर उधर देखते हुए परेशान होते हैं और अपना बिंगो मैड एंगल्स खाते दिखाई देते हैं.
रिश्तेदारों द्वारा रणवीर के फ्यूचर प्लान्स पूछे जाने पर रणवीर बहुत सारे साइंटिफिक टर्म्स बोलते नजर आते हैं. जैसे ही रणवीर इस तरह के साइंटिफिक टर्म्स बोलते हैं वैसे ही उनके सभी रिश्तेदार चुप हो जाते हैं. अब सुशांत के फैन आरोप लगा रहे हैं कि सुशांत इकलौते ऐसे एक्टर थे जिनकी साइंस में बहुत ज्यादा रुचि थी. वह बहुत ही जीनियस थे, जिसका इस एड में मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है.
रणवीर सिंह के इस एड पर कई सवाल खड़े किए गए हैं साथ ही एक यूज़र ने लिखा है कि- मित्रमंडल में एलियन्स की फीलिंग मैच करनी है. इन शब्दों को इस्तेमाल करने का तुम्हारा क्या मतलब है? हमारे सुशांत का मजाक. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा रणवीर सिंह. इसके साथ ही तरह-तरह के मीम्स के जरिए भी रणवीर सिंह को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है और सुशांत के फैन इस नए एड पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
Also Read: इस Youtuber पर अक्षय कुमार ने किया 500 करोड़ की मानहानि का केस, जानिए पूरा मामला
Also Read: Bigg Boss 14: घर का कैप्टन बनने के लिए भिड़े सदस्य, अभिनव को राहुल ने कहा रुबीना का ‘सस्ता वकील’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )