Amazon-Walmart को पिछाड़ने की तैयारी!, टेलीकॉम के बाद अब ई-कॉमर्स में बड़ी दावेदारी

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाला रिलायंस समूह (Reliance Group) अपने खुदरा स्टोर नेटवर्क, डिजिटल मीडिया और दूरसंचार सेवाओं के दम पर करीब 150 अरब डॉलर के भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में अमेजन एवं वॉलमार्ट से भी आगे रहने की संभावना रखता है. एनालिस्ट फर्म ने यह रिपोर्ट जारी की है. बर्नस्टीन रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का ई-कॉमर्स सेक्टर (E-commerce Sector) बड़ी तेजी से तीन कंपनियों वाले बाजार की तरफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. इसमें अमेजन और वॉलमार्ट के साथ रिलायंस भी शामिल होगी.

तीन कंपनियों का बन जाएगा भारत का ई-कॉमर्स सेक्टर
बर्नस्टीन रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का ई-कॉमर्स सेक्टर बहुत तेजी से तीन कंपनियों वाला बाजार बनने की तरफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. इसमें अमेजन और वॉलमार्ट के साथ रिलायंस भी शामिल होगी. रिपोर्ट के मुताबिक अधिकतर टेक्नोलॉजीज में डिस्ट्रिब्यूशन की चुनौतियों और एक पीढ़ी छोड़कर आगे बढ़ जाने के भारतीय ट्रेंड को देखते हुए बर्नस्टीन रिसर्च का मानना है कि भारतीय ई-कॉमर्स बाजार अलग होगा.

क्या है रिलायंस इंडस्ट्रीज की कोशिश
रिलायंस इंडस्ट्रीज इस समय भारत में सबसे बड़ा डिजिटल ईकोलॉजी बनाने की कोशिश में लगी है. इसकी टेलीकॉम यूनिट रिलायंस जियो ( Reliance Jio) के 43 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं, जबकि रिटेल यूनिट के 18,300 रिटेल स्टोर हैं. इसका ई-कॉमर्स कारोबार 17-18 प्रतिशत की ग्रोथ रेट से बढ़ रहा है.

अमेजन और वॉलमार्ट के लिए चुनौती
बर्नस्टीन ने कहा है कि ऑफलाइन, ऑनलाइन और प्राइम इंटीग्रेटेड मॉडल इसे अमेजन और वॉलमार्ट के लिए सबसे तगड़ा प्रतिद्वंद्वी बना देता है. भारत के ई-कॉमर्स बाजार के साल 2025 तक 150 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है. इसमें अमेजन और वॉलमार्ट की फ्लिपकार्ट (Flipkart) की कुल हिस्सेदारी करीब 60 प्रतिशत है. रिलायंस अपने अजियो (Ajio) और जियोमार्ट (JioMart) के दम पर तीसरे स्थान पर है.

सबसे अच्छी पॉजिशन में है रिलायंस रिटेल और जियो
बर्नस्टीन रिसर्च की रिपोर्ट आगे कहती है कि रिलायंस रिटेल और जियो सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स बाजार में सबसे अच्छी पॉजिशन में हैं. इनके पास रिटेल नेटवर्क, मोबाइल नेटवर्क, डिजिटल ईकोलॉजी और घरेलू परिस्थितियों में काम करने के अनुभव का फायदा है.

Also Read: UP: छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )