जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने वाली यूपी पुलिस के कुछ जवान बाकियों की मेहनत पर पलीता लगा देते हैं। मामला वाराणसी का है, जहां पुलिसकर्मियों की कथित वसूली लिस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने लिस्ट को ट्वीट करते हुए शिकायत की तो वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने संज्ञान लिया है। तत्काल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
पूर्व आइपीएस ने उठाई आवाज
जानकारी के मुताबिक, पूर्व आईपीएस अफसर और अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर चौक थाने के पियरी चौकी से संबंधित कथित तौर पर वसूली सूची जारी की है। इस सूची में ज्यादातर नाम एक ही वर्ग के भी दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उन्हें विश्वस्त सूत्रों से यह सूची प्राप्त हुई है। यह सूची अगस्त 2022 की वसूली की सूची बताई गई है।
वाराणसी के चौक थाने के पियरी चौकी की वसूली लिस्ट बतायी गयी है. इसमें कई अपराधियों के नाम भी शामिल बताएं गए हैं.
अधिकार सेना की मांग- उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच और समुचित कार्रवाई @Uppolice @varanasipolice pic.twitter.com/oUhEt2iLaq
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) September 2, 2022
सीपी ने दिए जांच के आदेश
इस सूची में कई लोगों के नाम और उनसे प्राप्त धनराशि अंकित है। अमिताभ ठाकुर के अनुसार सूचना देने वाले ने बताया कि इसमें कई अपराधियों के नाम भी हैं, जिसमे एक अपराधी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है। अमिताभ ठाकुर ने इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त से की है। जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने इसकी जांच डीसीपी काशी जोन को सौंपी है। जल्द ही अब मामले की तह तक पुलिस पहुंचेगी
Also read: UP: लोकभवन की सुरक्षा में तैनात की गई UPSSF की पहली यूनिट, CISF की तर्ज पर हुआ गठन
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )