फर्रुखाबाद/ फतेहगढ़ जिले के कारागार में गुस्साए बंदियों ने आगजनी के बाद बैरक की छतों से पथराव किया। दरअसल, जेल में बंद एक कैदी की डेंगू से इलाज के दौरान मौत के बाद क़ैदियों के बीच हालात बेकाबू हो गए। साथी कैदी की मौत से नाराज कैदियों ने जेल में पथराव किया और आग लगा दी। बंदी रक्षकों ने रोकने का प्रयास किया तो पथराव शुरू करके जेल के अंदर तोड़फोड़ शुरू कर दी। उपद्रिवयों ने जेल अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी, जिसे समय रहते दमकल जवानों बुझा ली। उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग, जिसमें एक बंदी को गोली लगी है। वहीं पथराव में एक सिपाही भी जख्मी हुआ।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, फतेहगढ़ जिला जेल में बंद टीबी से ग्रसित एक कैदी की सैफई अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही रविवार सुबह कैदियों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बैरकों में हंगामा शुरू कर दिया। पहले तो बंदीरक्षकों ने कैदियों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन बैरिक खुलते ही बंदियों ने तोड़फोड़ और पथराव शुरू कर दिया। गुस्साए बंदियों ने बैरक में आग लगा दी और बंदी रक्षकों से मोर्चा संभालने के लिए बैरिक की छतों पर डट गए। बंदियों पर दबाव बनाने के लिए हवाई फायरिंग की गई जिसके जवाब में बंदियों ने कर्मचारियों पर ईट पत्थर चलाये।
तीस से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल
जेल में हंगामा होते ही जेल प्रशासन में जबरदस्त हड़कंप मच गया। जब जेल की स्थिति काबू से बाहर हो गयी तब जेल की ओर से जिले के आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गयी। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा सीओ आदि कई थानों की पुलिस फोर्स जिला जेल पहुंची। काफी देर तक जेल के अंदर से फायरिंग की आवाजें आती रहीं। करीब 10:15 बजे जेल के अंदर से घायल थाना मऊदरवाजा में तैनात सिपाही जितेंद्र कुमार और राजेपुर थाना क्षेत्र के लहरापुर निवासी बंदी शिवम को लोहिया अस्पताल भेजा गया है। खबर ये भी है कि पथराव में तीस से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
INPUT – अभिषेक गुप्ता
Also Read: ‘जिन्ना’ के महिमामंडन से अखिलेश यादव को गुरेज नहीं, बोले- मैं अपने बयान पर अडिग, लोग पढ़ें इतिहास