RLD अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा- बीजेपी पैसों से खरीदती है वोट, अधिकारियों से जनता को डराया भी जाता है

 

शनिवार को मुजफ्फरनगर जनपद के बुढाना कस्बे में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय लोक दल का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमे राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह मुख्य अतिथि रहें.

मुजफ्फरनगर में दो दिवसीय कार्यक्रम में सैकड़ों रालोद के कार्यकर्ताओं के साथ दिग्गज नेता भी मौजूद रहे, वही चौधरी अजित सिंह ने मंच से लोगों को संबोधित करने के साथ-साथ ही बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा की 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी पैसे देकर वोट लेगी और जनता को भी अधिकारीयों से डराया-धमकाया जाएगा.

 

मीडिया से बातचीत करने के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर से चुनाव लड़ने की बात पर चुप्पी साधी वही बीजेपी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के साथ लड़ेगा अगर कोई पार्टी बीजेपी के खिलाफ गठबंधन से अलग होकर चुनाव में उतरेगी तो उस पार्टी का नामोनिशान खत्म हो जाएगा.

 

सबसे बड़ी बात अजित सिंह ने मुज़फ्फरनगर के दंगे पर कही की दंगा अगर एक बार शुरू हो जाता है तो उसे रोकना बहुत मुश्किल है और अगर समय रहते दंगे से पहले मुझे आने का मौके मिल जाता तो शायद ये दंगा रुक सकता था.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )