कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार को सहारनपुर (Saharanpur) जनपद की गोल कोठी से लेकर कुतुबशेर थाने तक रोड शो किया। इस रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस देश ने सत्ता को नहीं सत्य को पूजा है और मोदी सत्ता को पूजते हैं, सत्य को नहीं।
‘मोदी ने छोटे व्यापारी, गरीब-मजदूर के लिए कुछ नहीं किया’
प्रियंका गांधी का रोड शो अधिकतर मुस्लिम आबादी के बीच से होकर गुजरा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में मतदान की अपील की। रोड शो में रामनवमी को भी याद करते हुए कहा कि भगवान राम ने भी सत्य की लड़ाई लड़ी थी। जब रावण उनसे युद्ध करने आया तो सारी शक्ति उसके ही पास थी, लेकिन प्रभु श्रीराम ने 9 दिन व्रत रखकर सारी शक्ति अपने पास ले ली। इसके बाद रावण से युद्ध हुआ तो सत्य की जीत हुई।
LIVE : श्रीमती @priyankagandhi जी ने यूपी के सहारनपुर से रोड शो का नेतृत्व करते हुए 2024 के लोकसभा अभियान का शंखनाद किया।https://t.co/OOvLseGjGt
— UP Congress (@INCUttarPradesh) April 17, 2024
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि मोदी ने छोटे व्यापारी, गरीब और मजदूरों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने अडाणी-अंबानी का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया। बीजेपी सरकार ने हमेशा अमीरों की जेबें भरी हैं। गरीब को कुछ नहीं मिला। इलेक्ट्रोल बॉन्ड स्कीम भी भाजपा लेकर आई थी और वह इस सूची के नाम गोपनीय रखना चाहती थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने नाम उजागर करने के आदेश दिए तो भाजपा की पोल खुल गई।
इमरान मसूद को जिताने की अपील
प्रियंका गांधी ने कहा कि जो कंपनी 180 करोड रुपए का मुनाफा कमा रही है, वह कंपनी 1100 करोड रुपए का चंदा भाजपा को दे रही है। आखिर यह पैसा कहां से आ रहा है? मोदी ने काला धन लाने के लिए कहा था। क्या आया? जीएसटी आई, जिसने व्यापारियों की कमर तोड़ दी।
उन्होंने कहा कि सहारनपुर के लोगों का लकड़ी का कारोबार ठप हो गया। एक समय था जब यहां से बड़ी संख्या में लकड़ी के बने उत्पाद एक्सपोर्ट हुआ करते थे। मोदी सरकार में वह भी बंद हो गए। मेरी जनता से अपील है कि वह सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी भाई इमरान को भारी मतों से जिताएं। आने वाले 19 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करें।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )