कन्नौज: अखिलेश यादव ने मंच से पुलिसकर्मियों को हड़काया, बोले- तुमसे ज्यादा बदतमीज कुछ नहीं हो सकता

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद अब तीसरे चरण की बारी है। इस बीच बुधवार को कन्नौज (Kannauj) जनपद के तिरवा में एक जनसभा के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा जमकर निशाना साधा। इस दौरान उनके निशाने पर पुलिसकर्मी भी रहे। जनसभा को संबोधित करते वक्त अखिलेश यादव को मंच पर अचानक गुस्सा आ गया और वो माइक से ए पुलिस.. ऐ… पुलिस…. कहने लगे।

कन्नौज के तिर्वा विधानसभा क्षेत्र में मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर परिसर में आयोजित जनसभा में अखिलेश यादव पहुंचे तो समाजवादी पार्टी के नेताओं ने स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने अपना संबोधन शुरू किया। वह अपने भाषण में भाजपा और प्रदेश सरकार पर हमलावर रहे। इस बीच अचानक वो ए पुलिस, ऐ पुलिस वालों… बोलने लगे तो पंडाल में भी सन्नाटा छा गया।

दरअसल, वो मंच से संबोधन के बीच उन पुलिस वालों पर नाराजगी जता रहे थे, जो समर्थकों को पंडाल में आने से रोक रहे थे। वह मंच से बोलने लगे- ए पुलिस वालों, ऐ पुलिस, ऐ पुलिस वालों… क्यों कर रहे हो ये तमाशा, ऐ तुमसे ज्यादा बदतमीज कुछ नहीं हो सकता, क्यों ऐसा कर रहे हो भाई। ये लगता है बीजेपी वाले करवा रहे हैं। ये बीजेपी वालों ने रेड कार्ड इश्यू किए थे, याद है कि नहीं…। इस तरह उन्होंने अपनी नाराजगी को जाहिर करते हुए बयानों से भाजपा पर हमला बोला।

Also Read: कुशीनगर हादसा: CM योगी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान

यही नहीं, सपा चीफ ने जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व आईपीएस असीम अरुण नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा है। दरअसल पूर्व आईपीएस असीम अरुण को बीजेपी ने कन्नौज से यूपी चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है।

कन्नौज तीरवा में एक जनसभा सम्बोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि एक वर्दी उतारकर भी कन्नौज में आ गए हैं जिन्होंने जिंदगी भर लूटा। बताओ उन्होंने उत्तर प्रदेश में अन्याय किया कि नहीं किया? जाति के आधार पर अन्याय हुआ है कि नहीं हुआ है? यह जो वर्दी उतार कर आए हैं इनका नशा उतारकर भेजना।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )