UP: अखिलेश यादव बोले- भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के अंदरूनी में मामले में अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कूद पड़े हैं। सपा चीफ ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की पोस्ट को लेकर भाजपा का घेराव किया है।

अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट

दरअसल, अखिलेश यादव ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, यूपी में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है। तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है। इसीलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है। जनता के बारे में सोचनेवाला भाजपा में कोई नहीं है।

बता दें कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है। संगठन से बड़ा कोई नहीं, हर एक कार्यकर्ता हमारा गौरव है। इस पोस्ट के बाद यूपी की सियासत गर्मा गई और चर्चाएं शुरू हो गईं। वहीं, अब अखिलेश यादव ने केशव मौर्य के इस पोस्ट पर चुटकी ली।

Also Read: डिजिटल हाजिरी: मायावती बोलीं- स्कूलों की बुनियादी समस्याओं को हल करने के बजाए ध्यान भटकाने का काम कर रही सरकार

इससे पहले उत्तर प्रदेश की विस्तारित कार्य समिति की बैठक के बाद राज्य के दो प्रमुख नेताओं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने राष्ट्रीय जेपी नड्डा से अलग-अलग मुलाकातें की। भाजपा मुख्यालय में मंगलवार की देर शाम हुई इन मुलाकातों में केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी में एकजुटता बनाए रखने, कार्यकर्ताओं के मनोबल को ऊंचा रखने और संयम के साथ बोलने की हिदायत दी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)