संभल: पुलिस कस्टडी में इरफान की मौत पर भड़के अखिलेश, योगी सरकार को लेकर कह डाली बड़ी बात

उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले के थाना नखासा क्षेत्र की चौकी रायसत्ती में सोमवार को एक मजदूर की हिरासत में मौत हो गई, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस घटना पर भाजपा सरकार को निशाने पर लिया और आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में ‘हिरासत में मौत’ का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

अखिलेश यादव ने कही ये बात

सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के तहत उत्तर प्रदेश में हिरासत में मौत की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस घटना से जनाक्रोश भड़क गया है और अन्याय करने वाली भाजपा सरकार अब अपने अंतिम दौर में है। दरअसल, संभल के मुहल्ला खग्गू सराय निवासी 45 वर्षीय इरफान, जो पल्लेदारी का काम करता था, बीते कुछ समय से बीमार था। परिवार में पैसों के लेन-देन को लेकर इरफान और उसकी बहन शफीका बेगम के बीच विवाद था।

Also Read: बरेली की सड़कों पर उतरा ‘स्मार्ट सब-इंस्पेक्टर जारविस’, अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं!

सोमवार को शफीका ने रायसत्ती पुलिस चौकी में इरफान के खिलाफ शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए अपने साथ चौकी ले जाया। चौकी पहुंचते ही इरफान की तबीयत बिगड़ गई, और पुलिस उसे नजदीकी अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजनों का पुलिस पर गंभीर आरोप

इरफान के परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इरफान की तबियत सही नहीं थी, फिर भी पुलिस ने उसे दवा खाने का मौका नहीं दिया और जबरन चौकी ले गए। इरफान की पत्नी रेशमा और बेटे अफनान ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने टॉर्चर किया, जिसके कारण इरफान की मौत हो गई। उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज करने की मांग की है।

Also Read: प्रयागराज : 22 जनवरी को आयोजित होगी कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर होगी बात

इरफान पल्लेदारी का काम करता था और हार्ट मरीज भी था। उसकी पत्नी ने बताया कि इरफान का एक दिन पहले मुरादाबाद में नाक का ऑपरेशन हुआ था। रेशमा का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने इरफान को दवा खाने का समय नहीं दिया और जबरन चौकी ले गए। चौकी में मौत होने के बाद पुलिसकर्मी मौके से गायब हो गए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, जबकि परिवार न्याय की मांग कर रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )