UP: योगी सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद पर जानलेवा हमला, पट्टी कराकर धरने पर बैठे, समाजवादी पार्टी पर लगाया आरोप

योगी सरकार में मंत्री व निषाद पार्टी चीफ डॉ. संजय निषाद (Dr. Sanjay Nishad) पर जानलेवा हमला किया गया है। रविवार की देर रात मगहर के मोहम्मदपुर कठार गांव में आयोजित शादी समारोह में कुछ लोगों ने मंत्री पर हमला कर दिया। इस हमले में संजय निषाद के नाक पर चोट आई है। वहीं, संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी के समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाया है।

सांसद प्रवीण निषाद पर आपत्तिजनक टिप्पणी 

डॉ. संजय निषाद के बेटे और सांसद प्रवीण निषाद संतकबीरनगर से बीजेपी प्रत्याशी हैं। बताया जा रहा है कि शादी समारोह में आए कुछ युवक सांसद प्रवीण निषाद की सक्रियता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे। पले तो संजय निषाद ने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन जब यवकों ने गाली देना शुरू कर दिया तो उन्होंने इसका विरोध किया।

इस पर युवक हमलावर हो गए। मंत्री के सुरक्षाकर्मी उस समय दूर खड़े थे। जब तक वह मंत्री के करीब पहुंचकर उन्हें बचाते तबतक भगदड़ का फायदा उठाकर हमलावर फरार हो गए। संजय निषाद के छोटे बेटे और चौरी चौरा के भाजपा विधायक सरवन निषाद, संतकबीर नगर के तीनों विधायक ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।

उधर, डॉ. संजय निषाद और उनके बेटे सांसद प्रवीण निषाद सहित सभी एमएलए अस्पताल में ही धरने पर बैठ गए।पुलिस ने सोमवार की सुबह 8 बजे नामजद आरोपियों समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। 2 आरोपी हिरासत में लिए गए है।

Also Read: गाजियाबाद: चुनावी रैली में मोदी सरकार पर जमकर बरसीं मायावती, बोलीं- इस बार केंद्र में नहीं आने वाली BJP

एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि आठ आरोपियों समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि घटना में जो भी शामिल है, उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। वहीं, सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि मनबढ़ों ने मंत्री जी पर हमला किया है। यह विरोधियों की साजिश है। भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष के लोग घबराए हैं। पुलिस को निर्देशित किया गया है कि घटना में शामिल मनबढ़ों पर हर हाल में कार्रवाई की जाए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )