संतकबीरनगर : दारोगा ने आगे से डाली बंदूक में गोली, खिल्ली उड़ने के बाद पुलिस ने दी सफाई

हाल ही में संतकबीरनगर में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर डीआईजी के सामने राइफल टेस्ट फायर करने में नाकाम हो गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. वीडियो में बंदूक की नली में गोली डालने पर DIG के सामने दारोगा की खिल्ली उड़ी गई. आप-पास खड़े दूसरे अधिकारी भी हैरानी से सब-इंस्पेक्टर को देखते रहे. जिसके बाद देर शाम जिला पुलिस ने बयान जारी किया है. पुलिस ने बयान जारी करके वायरल वीडियो का खण्डन किया है.

अफसरों के सामने हुए उड़ी दारोगा की खिल्ली

जानकारी के मुताबिक, संतकबीर नगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद थाने में डीआईजी आरके भारद्वाज औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होनें थाने का निरीक्षण किया. इसी दौरान डीआईजी ने जब सब-इंस्पेक्टर को रायफल लोड करने को कहा, तो एसआई के पसीने छूट गए.

राइफल से फायरिंग से पहले उसने गोली बंदूक की नली में सामने की तरफ से डालने का प्रयास किया. UP पुलिस में पदस्थापिक SI की योग्यता पर सवाल विफल रहे SI ने जब रायफल की नली से गोली घुसाने का प्रयास किया तो DIG ने उन्हें फायरिंग करने से रोक दिया. जिसके बाद विभाग की किरकिरी होना शुरू हो गई.

पुलिस ने किया खंडन

जिसके बाद मामले में संतकबीरनगर जिले की पुलिस ने वीडियो का खण्डन किया है. पुलिस ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि 27 दिसंबर को यूपी पुलिस द्वारा वार्षिक निरीक्षण किया गया था. डीआईजी आरके भारद्वाज निरीक्षण कर रहे थे जब एक अधिकारी ने दंगा-रोधी बंदूक के उपयोग का प्रदर्शन किया. विशिष्ट बंदूक को चेंबर और बंदूक के थूथन दोनों से लोड करने की आवश्यकता होती है.

निरीक्षण के समय, अधिकारी यह दिखा रहा था कि यह कैसे किया जा सकता है जो संलग्न वीडियो में स्पष्ट है. उनके वीडियो को गलत तरीके से वायरल कर दिया गया था कि वह बंदूक भी लोड नहीं कर सकते. संत कबीर नगर थाना पुलिस इस घटना की कड़ी निंदा करती है.

Also Read : संतकबीरनगर: बंदूक की नली में गोली डालने पर DIG के सामने उड़ी दारोगा की खिल्ली, Video वायरल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )