UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में आयोजित माघ मेले में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु और साधु-संत संगम में स्नान कर रहे हैं। जहां कई तपस्वी सादगी और त्याग का जीवन जीते नजर आते हैं, वहीं कुछ संत अपनी भव्य जीवनशैली को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसे ही संतों में इन दिनों संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा (Satua Baba) का नाम विशेष रूप से चर्चा में है, जो अपने अनोखे अंदाज़ के कारण मेले में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
लग्जरी कारों के काफिले ने खींचा ध्यान
#prayagraj : सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने सतुआ बाबा अब मर्सिडीज़-बेंज GLS 450 लेकर बाजार में उतरे पहले करीब 3 करोड़ की डिफेंडर खरीदी फिर 5 करोड़ की पोर्शे से एंट्री |#SatuaBaba #LuxuryCars #Defender #Porsche #MercedesGLS #ViralNews #TrendingNow pic.twitter.com/bdSLHWMVLe
— Breaking Tube (@BreakingTubeX) January 16, 2026
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सतुआ बाबा के पास लग्जरी गाड़ियों का एक बड़ा काफिला है, जिसमें डिफेंडर समेत कई महंगी कारें शामिल हैं। हाल ही में उन्होंने तीन करोड़ रुपये से अधिक कीमत की Porsche कार खरीदी थी और अब उनके काफिले में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की नई मर्सिडीज-बेंज भी जुड़ गई है। माघ मेले के दौरान इस नई कार का विधि-विधान से पूजन किया गया, जिसमें कई साधु-संत उपस्थित रहे। कार पूजन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
Also Read: सतुआ बाबा का जलवा बरकरार! डिफेंडर के बाद अब काफिले में पोर्शे कार की एंट्री
शाही रहन-सहन को लेकर हमेशा सुर्खियों में
सतुआ बाबा उर्फ संतोष दास एक जगतगुरु महामंडलेश्वर और पीठाधीश्वर हैं। वे अक्सर अपनी शाही जीवनशैली और महंगे शौक के कारण खबरों में रहते हैं। लग्जरी ब्रांड्स के उपयोग, महंगे चश्मे और आलीशान गाड़ियों के शौक के चलते उनकी अलग पहचान बन चुकी है। माघ मेले में उनकी मौजूदगी और उनका ठाठ-बाट श्रद्धालुओं और आम लोगों के बीच लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।
















































