बॉलीवुड: फिल्म ‘कबीर सिंह’ की अपार सफलता के बाद शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. ‘जर्सी’ एक तेलगु फिल्म है जिसकी हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर काफी जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में काम करने के लिए शाहिद कपूर ने क्रिकेट की कोचिंग भी लेनी शुरू कर दी है. वह इस फिल्म में एक क्रिकेटर की भूमिका में दिखेंगे. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा, “कबीर सिंह के बाद मुझे यह सोचने में वक्त लगा कि अब मुझे क्या करना चाहिए. लेकिन मैंने जैसी ही जर्सी देखी, मैं समझ गया कि यह मेरी अगली फिल्म होगी. यह एक शानदार प्रेरक फिल्म है और एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो मुझसे काफी मेल खाता है.”
मुंबई वेबसाइट की ख़बरों के अनुसार, शाहिद कपूर इस फिल्म में एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं और इसके साथ न्याय करने के लिए वह नियमित तौर पर क्रिकेट कोचिंग ले रहे हैं. फिल्म की शूटिंग अगले महीने चंडीगढ़ में शुरू होगी. शाहिद के क्रिकेट ट्रेनिंग की एक तस्वीर सामने आ गई है. इस तस्वीर में वह हाथों में बल्ला लिए हुए हैं.
![Image result for kabir singh](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/tab-Shahid-Kapoor-in-Kabir-Singh-1554797025116_16a450597b9_large-1.jpg)
Also Read:इस बॉलीवुड सिंगर ने अनु मलिक को बताया हिंसक, कहा- उनकी अजीब हरकतों से…Tweet Viral
इनकी पिछली कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस के साथ दर्शकों के दिलों पर भी खूब पसंद किया गया. शाहिद कपूर की आगामी फिल्म ‘जर्सी’ का निर्देशन गौतम तिन्नानाउरी कर रहे हैं. इस फिल्म के तेलुगू वर्जन का भी निर्देशन गौतम ने ही किया है. फिल्म का निर्माण अल्लू अरविंद, अमन गिल और दिल राजू कर रहे हैं. फिल्म अगले साल 28 अगस्त को रिलीज होगी.
Also Read: सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग का किया ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज़
Also Read:शर्लिन चोपड़ा ने शेयर किया ख़ूनी खेल का खतरनाक वीडियो, कैप्शन में लिखा- बचके रहना!
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )