शाहजहांपुर: यौन उत्पीड़न में फंसे निलंबित CO नवनीत नायक के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में पुवायां सर्किल में तैनात सीओ नवनीत नायक (CO Navneet Nayak) को यौन शोषण के आरोप में शासन ने सस्पेंड कर दिया है, लेकिन अब उनकी मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। अब नवनीत नायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। वहीं, इस मामले में जिले में ही तैनात एक थानेदार की भूमिका की भी जांच होने की संभावना है, जिसे लेकर महकमे में चर्चाएं की जा रही हैं।


जानकारी के अनुसार, प्रतापगढ़ जिले के पट्टी सर्किल में जुलाई 2019 में कार्यभार ग्रहण करने वाले पुलिस उपाधीक्षक नवनीत नायक करीब साढ़े 8 महीने तक तैनात रहे। अपने कार्यकाल के दौरान वह अक्सर चर्चाओं में बने रहे। सूत्रों के मुताबिक, मध्य प्रदेश की रहने वाली एक संस्था में कार्यरत महिला से सीओ नवनीत नायक की दोस्ती थी। जनपद में तैनाती के दौरान अक्सर महिला शहर के एक होटल में आकर रुकती थी। वहां सीओ नवनीत नायक भी जाते थे।


Also Read: शाहजहांपुर: युवती से यौन शोषण में आरोपी साबित हुए डिप्टी SP, जांच के बाद शासन ने किया सस्पेंड


इस बीच शादी की बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया। तत्कालनी पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह से भी महिला ने सीओ द्वारा झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। ऐसे में महिला ने शासन से शिकायत की। शासन ने पूर्व एसपी से जांच रिपोर्ट तलब की। हालांकि, इस बीच सीओ नवनीत नायक का ट्रांसफर गैर जनपद के लिए हो गया। बाद में वह शाहजहांपुर में तैनात हुए।


पूर्व एसपी की रिपोर्ट मिलने के बाद शासन ने तीन दिन पहले सीओ नवनीत नायक को सस्पेंड कर दिया था। वहीं, सोमवार को शासन का पत्र मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार ने निलंबित सीओ नवनीत नायक के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।


Also Read: कासगंज: महिला सिपाही आत्महत्या के प्रयास मामले SHO का आया बयान, कही चौंकाने वाली बात


हालांकि अभी नगर कोतवाल के पास प्रभारी एसपी का आदेश नहीं पहुंचा है। पट्टी कोतवाली में भी मुकदमा दर्ज होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, पुलिस विभाग में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच की आंच जिले में तैनात एक थानेदार पर भी सकती है। 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )